विधायक के दबाव में पुलिस ने पीड़ित का किया उत्पीड़न, अदालत के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट..
भाजपा विधायक पर सामूहिक दुष्कर्म,मारपीट और जमीन हड़पने का आरोप, दो साल से चल रहा है मामला
बदायूं।सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, जमीन हड़पने का मामला हाल का नहीं है। दो साल से यह मामला चल रहा है। पीड़ित का कहना है कि वह पुलिस के पास गया, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं पीड़ित का ही उत्पीड़न किया गया।सिविल लाइंस निवासी युवक का कहना है कि शहर से सटी 20 बीघा से अधिक जमीन पर वर्ष 2022 में बिल्सी के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की नजर पड़ गई। विधायक हरीश शाक्य से 80 लाख रुपये बीघा में जमीन खरीदने पर बातचीत हुई, बावजूद इसके तय एग्रीमेंट के अनुसार विधायक ने रुपये नहीं दिए। रुपये मांगने पर विवाद हुआ।
इसके बाद विधायक व अन्य लोगों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसके चचेरे भाई को पुलिस से पिटवाया गया, जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। बाद में मृत चचेरे भाई की पत्नी से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। इतना ही नहीं मृत चचेरे भाई की पत्नी की तरफ से पीड़ित व उसके पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताया यह जा रहा है कि बरेली के राधेश्याम एन्कलेव में रहने वाले आनंद प्रकाश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल की फर्म के नाम जमीन के बैनामे हुए।पिछले दो साल में करीब 60 बैनामे हो चुके हैं।बताया यह भी जा रहा है कि बरेली की फर्म ने जमीन को काफी सस्ते में खरीद लिया।इसके लिए विधायक व उनके भाई आदि ने दबाव बनाया। पीड़ित की जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तब उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। नेता व बरेली के कारोबारियों के दबाव में पुलिस पीड़ित का ही उत्पीड़न करती रही। अब जाकर पुलिस ने अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
अब पुलिस महिला का मेडिकल कराकर दर्ज करेगी बयान:-पुलिस इस मामले में सबसे पहले दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला के बयान दर्ज कराकर उसका मेडिकल कराएगी। पीड़ित पक्ष के बयान लिए जाएंगे। दुष्कर्म के साक्ष्य इकट्ठा करना पुलिस के लिए चुनौती होगा। चूंकि दर्ज एफआईआर में महिला ने कहा है कि दुष्कर्म के समय एक आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया है। देखना यह है कि क्या यह वीडियो पुलिस को मिल पाता है या नहीं।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी