बदायूँ में प्रेम का जाल: नाबालिग और विवाहित लड़कियों के घर से भागने का सिलसिला जारी

बदायूँ में प्रेम का जाल: नाबालिग और विवाहित लड़कियों के घर से भागने का सिलसिला जारी बीते 3 दिन में एक विवाहित तीन नाबालिक सहित…

बदायूँ में प्रेम का जाल: नाबालिग और विवाहित लड़कियों के घर से भागने का सिलसिला जारी

बीते 3 दिन में एक विवाहित तीन नाबालिक सहित चार युवतियां घर से लाखों रुपये के जेवर लेकर हुई फरार।

पीड़ित परिजनो ने आरोपियों के विरुद्ध कराई मामले की अलग-अलग थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज

बदायूं। बदायूं जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से प्रेम की मोह जाल में फंसी हुई नाबालिक युवतियो के अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भागने का सिलसिला रोकने का नाम नहीं ले रहा है।प्रत्येक दिन जनपद के थाना क्षेत्र से कोई न कोई नाबालिक या बालिक युवती घर छोड़कर प्रेमी के साथ सात समंदर पार साथ रहने का सपना साकार करने के लिए अपना घर बार छोड़कर भाग रही हैं।जिसे जहां नाबालिक बालिकाओं का जीवन खतरे में पढ़ रहा है।वही उनके मां-बाप की साख पर भी भारी बट्टा लग रहा है।भारी बट्टा लगने से माता-पिता भी शर्म के मारे छिपे घूम रहे हैं।
बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिक युवती के पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पुत्री को गौरव पुत्र इंद्रपाल शिवम पुत्र नंदकिशोर के विरुद्ध घर से बहला फुसला कर ले जाने का मामला अपराध संख्या 461 धारा 137/2 में दर्ज कराया है।वही थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को अमित पुत्र मोहनलाल निवासी तिरंगा थाना बिनावर अपने पिता मोहनलाल के सहयोग से भगा ले गया।

पत्र में बताया की अमित ने पुत्री से घर के सारे जेवर जिन की कीमत लाखों रुपए थी तथा ₹30000 की नगदी जो घरेलू कार्य के वास्ते रखी हुई थी।साथ ले जाने के लिए भारी दबाव बनाया था जिसके कारण उसकी पुत्री सारा सामान ले गई पिता ने उपरोक्त अमित तथा उसके पिता पर आरोप लगाया कि उपरोक्त ने फोन करके उसे धमकी दी है।कि अगर तूने मामले की कहानी शिकायत दर्ज कराई तो तेरी पुत्री कि हम मौका मिलते ही हत्या कर देंगे या उसे बाजार में बेच देंगे तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी अमित तथा उसके पिता मोहनलाल की विरुद्ध अपराध संख्या 608 धारा 137,87/2, 351/2 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इसी थाना क्षेत्र में पीड़ित मां ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री की शादी जनपद कन्नौज से हुई थी वह रक्षाबंधन पर घर आई थी मोहल्ले का ही अनूप पुत्र अतरपाल गुड़िया पत्नी अतरपाल सगा साला अप्पी पुत्र अतरपाल मेरी पुत्री को उपरोक्त लोग साजिश करके घर से भगा ले गए मेरी पुत्री अपनी ससुराल से लाए हुए लाखों रुपए की जेवर तथा घर में रखी हुई ₹10000 की नगदी तथा मोबाइल भी साथ ले गई उसे पूर्ण आशंका है कि उपरोक्त लोग मेरी विवाह का पुत्री से लाखों रुपए के जेवर और नगदी हड़प करके उसकी हत्या कर सकते हैं या उसे किसी के हाथ बेच सकते हैं भविष्य में अगर मेरी पुत्री के साथ कोई हादसा होता है तो उपरोक्त लोग जिम्मेदार होंगे पीड़ित माता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना क्षेत्र बिल्सी के अंतर्गत एक ग्राम निवासी जनप्रतिनिधि ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री को पुष्पेंद्र पुत्र लेखराज निवासी ग्राम औसी थाना शाहाबाद जनपद रामपुर हम परिजनों की गैर मौजूदगी में दिनदहाड़े 11:00 बजे के लगभग अपने पिता लेखराज चचेरा भाई जय नंदन के सहयोग से बहला फुसलाकर भगा ले गया पीड़िता प्रतिनिधि के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 431 धारा 137/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
वहीं थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र निवासी पीड़ित ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया वह खेत पर कार्य कर रहा था कि इसी बीच तिलक सिंह पुत्र राम सिंह विनोद पुत्र ना मालूम ग्राम सौधरे जनपद मुरादाबाद अंकेश पुत्र वीरेंद्र सूरजपाल पुत्र मोहर सिंह आदि खेत पर पहुंचे जिसमें तिलक सिंह ने कहा कि मेरा नाती तेरी पुत्री को ले गया तूने मेरा क्या कर लिया अगर तू ज्यादा कुछ करेगा तो तेरी पुत्री को मैं बेच दूंगा या उसकी हत्या करा दूंगा इसलिए इधर-उधर पुलिस के चक्कर लगाने से बेहतर है।तू अपने घर बैठ जा वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 351 धारा 115/2, 352, 351/2 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट – एस.पी सैनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *