Toyota Camry: भविष्य में हमें सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही देखने को मिलने वाली है।
क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आई उछाल को देखते हुए कई लोग अब यह कार खरीदना कम कर रहे हैं। वहीं कई बार फीचर्स और माइलेज को लेकर भी लोगों के बीच समंजस देखा जाता है। इसलिए अब सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर काफी ज्यादा जोर दे रही हैं। लेकिन फिर भी इलेक्ट्रिक करो के लिए भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर आज बहुत ही कमजोर है। ऐसे में सिर्फ एक ही विकल्प आपके लिए सबसे बेहतरीन हो सकता है।
यह विकल्प Toyota हाइब्रिड कार के रूप में बाजार में मौजूद है
और इसमें सबसे ऊपर नाम टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) है। इस लग्जरी सेडन को आप पेट्रोल के साथ साथ इलेक्ट्रिक पर चार्ज करके भी चला सकते हैं। इसकी लंबाई 4885 मिलीमीटर, चौड़ाई 1840 मिलीमीटर और ऊंचाई 1455 मिलीमीटर का है। इसका व्हीलबेस 2825 मिलीमीटर का है। इसमें 2.5 लीटर का डायनेमिक फोर्स 4 सिलेंडर इंजन दिया जाता है। यह इंजन 5700 आरपीएम पर 178 पीएस का पावर और 5200 आरपीएम पर 221 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
Toyota Camry का जबरदस्त फीचर्स
टोयोटा कैमरी का डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। इसमें आपको क्रोम इंसर्ट किया गया है। वहीं इसके फ्रंट बंपर, ग्रिल, डार्क ग्रे मैटेलिक बेस पर साइन फिनिश दिया गया है। इसमें 18 इंच का एलॉय व्हील, एलईडी ब्रेकिंग लाइट, रेड रिफ्लेक्स रिफ्लेक्ट और ब्लैक बेस एक्सटेंशन के साथ नया रियर कांबिनेशन लैंप देखने को मिलता है। यह सभी से बहुत ही खूबसूरत बनाते हैं। इसका टर्न इंडिकेटर का डिजाइन भी बहुत ही सुंदर है। इसमें हाइड्रोफिलिक साइड मिरर दिया गया है।
इसमें आपको मेमोरी के साथ पावर एसिस्टेड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम, पावर एडजस्ट ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, थ्री स्पोक लेदर स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियल रीक्लिनर और सनरूफ देखने को मिलता है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com