Hyundai Exter: देश के माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors)
अपनी नई एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को पेश किया है। इसे कंपनी ने अपने लाइनअप में वेन्यू (Hyundai Venue) के नीचे रखा है। इसमें आपको कम कीमत में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। यह मार्केट में टाटा पंच (Tata Punch) और सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) को टक्कर दे रही है।
इस Hyundai Exter को कंपनी ने बाजार में 5,99,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।
ऑन रोड इसकी कीमत 6,62,611 रुपये पर पहुँच जाती है। हालांकि इसे आसानी से खरीदने के लिए कंपनी इसपर आकर्षक फाइनेंस प्लान दे रही है। इस फाइनेंस प्लान के तहत आपको यह एसयूवी महज 1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी। इस रिपोर्ट में हम इस फाइनेंस प्लान को लेकर डिटेल से आपको बताएंगे।
Hyundai Exter के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
कंपनी की आकर्षक एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक 5,62,611 रुपये का लोन 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराती है। उसके बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है। बैंक इस एसयूवी को खरीदने के लिए लोन 5 वर्ष के लिए देती है और इस दौरान हर महीनें 11,899 रुपये की ईएमआई चार्ज करती है।
Ola Electric : OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में सब पर भारी
Hyundai Exter के इंजन की जानकारी
कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में 1197 सीसी का इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 81.80 bhp का अधिकतम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जो इसके परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बना देता है। कंपनी इसमें ARAI द्वारा सर्टिफाइड 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करती है। इसमें एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही बेहतर सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है। वहीं इसमें कंपनी कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी ऑफर कर रही है।
Author Profile

- He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com
Latest entries
EducationJune 11, 2025UPSC Prelims Result 2025 : जारी हुआ यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, ऐसे चेक करें
crimeJune 9, 2025Raja Raghuwanshi Murder Mystery:महज 12 दिनों उजड़ गया राजा रघुवंशी का परिवार, जानिए इस हत्याकांड की पूरी कहानी
crimeJune 9, 2025Sonam Raja Raghuwanshi Case Live: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम के सरेंडर के बाद खुले कई चौंकाने वाले राज
uttar pradeshJune 9, 2025Hapur news: हरिद्वार में 15 जून से चलने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में हजारों की संख्या में जाएंगे भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता