6 मार्च को सहसवान में होने वाली धर्मनिरपेक्ष महापंचायत को सफल बनाने के लिए ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने समर्थकों के साथ दो दर्जन से ज्यादा ग्रामो का किया तूफानी दौरा
सहसवान। नगर सहसवान में 6 मार्च दिन बुधवार को नारायण भवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी की होने वाली धर्मनिरपेक्ष पंचायत सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व सपा राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं के साथ बदायूं लोकसभा क्षेत्र की सहसवान तथा संभल लोकसभा क्षेत्र की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का सघन दौरा किया।तथा लोगों को धर्मनिरपेक्ष पंचायत में सक्रिय रूप से पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की।
श्री तोमर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब समय आ गया है धर्मनिरपेक्ष ताकते एकजुट होकर सांप्रदायिक सद्भाव को खराब कर रही राजनीतिक ताकतों को नेस्ता नाबूत करें।
श्री तोमर ने गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जलालपुर ,केरई सेरई, भीमपुर दोस्तपुर,भावरु, मई हुसैनपुर, मिठनपुर सहसवान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरपुर मानपुर, भीमपुर कलेथा, रसूलपुर ,विजय गड़ी, सहित एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों का सघन दौरा किया नुक्कड़ सभा की तथा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करते हुए सहसवान नगर में 6 मार्च को नारायण भवन के प्रांगण में प्रस्तावित धर्मनिरपेक्ष महापंचायत के मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल के कार्यक्रम में भारी तादाद में पहुंचने की अपील की है l इससे पूर्व श्री तोमर का काफिला जिस जिस गांव में गया वहां कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया तथा कार्यक्रम में हजारों की तादाद में पहुंचने का आश्वासन दिया।
पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष सहसवान मरहूम नूरुउद्दीन के पुत्र जमालुद्दीन , ठाकुर कृष्ण पाल सिंह गौहर अली भारत सिंह यादव ,ठाकुर अनेक पाल सिंह ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर पदम सिंह ठाकुर प्रेमपाल सिंह गेंदालाल प्रधान सूरजपाल सिंह इस्लाम नवी प्रधान मुन्नालाल बघेल रामगोपाल रमेश माला मुनीश अहमद अनिल यादव विजय यादव मलूकी लोकेश बघेल सहित सैकड़ो की तादाद में लोग उनके साथ थे।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी