Tigri Mela 2023:मेला भब्य व दिव्य हो आस्था का यह पर्व सुंदर और आकर्षक हो

Tigri Mela 2023 मेला भब्य व दिव्य हो आस्था का यह पर्व सुंदर और आकर्षक हो Tigri Mela 2023 मेला दुर्घटना रहित हो समन्वय के साथ मनोयोग से अपनी ड्यूटी …

Read more

Tigri Mela 2023 मेला भब्य व दिव्य हो आस्था का यह पर्व सुंदर और आकर्षक हो

Tigri Mela 2023 मेला दुर्घटना रहित हो समन्वय के साथ मनोयोग से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे बेहतर व्यवस्था दें फोर्स की कमी नहीं है व्यवस्था चौक चौबंद हो ड्यूटी स्थल से हिलना नहीं है सभी अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मेले की गंभीरता को समझें जिलाधिकारी

 

 

Tigri Mela 2023 कोतवाली परिसर तिगरी में जिलाधिकारी   राजेश कुमार त्यागी   की अध्यक्षता

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी की उपस्थिति में जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व लगाए गए सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफिंग की गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जी ने क्रमशः एक एक करके तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों को वैरियर ड्यूटी मोबाईल ड्यूटी सदर बाजार गंगा घाट वैरियर वाहन पार्किंग सेकेट्रर जोन प्रभारी घाटो की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराई । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि यह बहुत प्राचीन मेला है बहुत आस्था के साथ जुड़ी है एक सप्ताह से लोग यँहा आकर प्रवास करेंगे ।

 

 

 

Tigri Mela 2023 लोगों को सुविधा अच्छी दिया जाए यही अच्छी पुलिसिंग होती है जो आ रहे हैं उन्हें स्नान करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये

उन्हें भीड़ को कंट्रोल करना है कोई घटना न होने पाए घाट पर विशेष ध्यान देना होगा कोई भी व्यक्ति डूबे न इसके लिये विशेष प्रबंध हों गहरे स्थान पर न जाए एम्बूलेंस पर्याप्त तैनात की गई है 40 बेड का हॉस्पिटल बनाया गया है कार्डियो लॉजी की व्यवस्था की गई है महिला घाट पर महिला पुलिस कर्मी लगें हों दुर्घटना रहित मेला हो यह सुनिश्चित करें यह पुंडयय का कार्य है अच्छा करेंगे समन्वय करेंगे । पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी ने निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था दुरुस्त हो सभी एक्टिव होकर कार्य करें सभी सुरक्षा कर्मी गम्भीरता से अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है

 

 

 

 

Tigri Mela 2023 आगरा बरेली सहित 03 जोन से पुलिस मंगाई गई कोई कन्फ्यूजन न हो आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

मनोयोग से परिश्रम से मेला को अपना समझकर ड्यूटी करनी है vip ड्यूटी मेला ड्यूटी निरीक्षक उपनिरीक्षक अपनी ड्यटी छोड़कर हिले न इधर उधर न जाये अधीनस्थ को अपने स्थल से हटने दे प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने मजिस्ट्रेट के साथ रहेगा 72 चौकियों हैं कोई चौकी प्रभारी अपने अधीनस्थ को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की अनुमती नहीं देगा सभी लोग यंही रंहगे । संदिग्ध व्यक्ति वस्तु पर नजर रखी जाए सतर्क रहना होगा पर्याप्त पुलिस बल के साथ सर्किल ऑफिसर भृमण करें सड़को पर अनावश्यक अतिक्रमण न हो यह सुनिश्चित किया जाए

 

Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें

 

Tigri Mela 2023 रात की सभी जैकट में रिफ्लेक्टर वर्दी होनी चाहिए ।

वैरियर ड्यूटी को गंभीरता से लें कोई भारी वाहन मेले में अंदर न आये घाट पर जो सुरक्षा कर्मी लगाये गए हैं कोई डूबने की घटना न हो चोरी जेब कतरों पर नजर रखी जाए रात की ड्यूटी अलर्ट होकर कार्य करें । टावर ड्यूटी पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात रहे । पूरे मेले में कोई दुर्व्यवहार किसी के साथ न हो किसी भी दशा में लापरवाही न हो फोर्स की कोई कमी नही है केवल अलर्ट होकर कार्य करें। liu अपराधी प्रबृत्ति के व्यक्ति को सूचना देते रंहे । इस अवसर पर adm न्यायिक sdm राजीव राज बृजपाल सिंह co सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

 

ट्यूबवेल पर जा रहे पिता की गोली मारकर हत्या,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *