ट्यूबवेल पर जा रहे पिता की गोली मारकर हत्या,

ट्यूबवेल पर जा रहे पिता की गोली मारकर हत्या,

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार

बदायूं।उघैती थाना क्षेत्र के गांव सराय बरौलिया में एक युवक ने रविवार सुबह अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

गांव सराय बरौलिया निवासी सुभाष शर्मा (52) रविवार सुबह करीब 11 बजे अपने घर से खाना खाकर ट्यूबवेल पर जा रहे थे। वह अपने गन्ने की खेत की मेड़ पर पहुंचे थे। तभी ट्यूबवेल पर बाइक लेकर पहुंचे उनके बेटे सचिन ने तमंचा निकालकर पिता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि उसने  पिता को दो गोली मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बाइक लेकर मौके से भाग गया।सुभाष शर्मा अपने बेटे सचिन और पत्नी सरोज से अलग चाचा के पास रह रहे थे। सचिन आए दिन उनके साथ मारपीट करता था। सुभाष काफी समय से बीमार भी थे। कुछ दिन बरेली के एक अस्पताल में भर्ती रहे थे। वह रविवार सुबह खाना और दवा खाकर आराम करने ट्यूबवेल पर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। इसकी सूचना पर सीओ चंद्रपाल और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Comment