Tigri Mela 2023:किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं कार्य मे तेज़ी लायी जाय-जिलाधिकार राजेश कुमार त्यागी

Tigri Mela 2023 जिलाधिकार राजेश कुमार त्यागी  की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों के लिए तिगरी परिसर में वैठक आयोजित की गई । Tigri Mela…

Tigri Mela 2023 जिलाधिकार राजेश कुमार त्यागी  की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों के लिए तिगरी परिसर में वैठक आयोजित की गई ।

Tigri Mela 2023 जिलाधिकारी पाया कि अभी वहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं पिछली वैठक में निर्देश देने के बावजूद स्थिति जैसी की तैसी है नाराजगी व्यक्तकरते हुए कहा कि कल से जो अधिकारी संबंधित है वह रुककर कार्य करेंगे किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं कार्य मे तेज़ी लायी जाय ।

 

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)2023:बेटी का संवरेगा भविष्य, मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं इसका फायदा

 

Tigri Mela 2023 निदेशक कृषि को लगाए जाने वाले विकास प्रदर्शनी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

कि कृषि से संबंधित बड़ी प्रदर्शनी लगाई जाए जिसमें बड़ी कंपनियों को बुलाया जाय डेयरी व स्थानीय उत्पाद भी लगें । प्रभारी अधिकारी मेला को निर्देश देते हुए कहा कि सभी की जगह चिन्हित हो जाय किसी को कमी न रहे। कार्यक्रम तय कर लिया जाय दिन में लोकल कार्यक्रम भी रखे जाएं जिस विभाग का जो काम मे वैठकर काम कराये बेहतर व्यवस्था देनी होगी ।

 

 

Yamaha की इस Bike में मिल रहे एडवांस फीचर्स, जानिए माइलेज

Tigri Mela 2023 समूह के उत्पाद को भी लगाया जाए शौचालय की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

मार्ग में भी पानी के टैंकर रखवाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को को कोई दिक्कत न सके। सड़को की व्यवस्था ठीक हो धूल न उड़े पानी का छिड़काव भी होना चाहिए । विकास सम्बन्धी सभी विभाग अपनी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाएँ । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी श्री माया शकंर यादव जी जिला वन अधिकारी उपजिलाधिकारी धनौरा co सहित सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे ।

बैठक के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में गंगा धाम तिगरी में गंगा आरती के कार्यक्रम में मां गंगा की आरती भी किया । जिलाधिकारी ने निर्देश देते हो कहा कि गंगा आरती का कार्यक्रम प्रतिदिन रखा जाए और समय से गंगा आरती हो गंगा आरती में अधिक से अधिक लोगों को बुलाया जाए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *