Tigri Mela 2023:गंगा धाम तिगरी में किया गया गंगा आरती का भव्य आयोजन

Tigri Mela 2023गंगा धाम तिगरी में किया गया गंगा आरती का भव्य आयोजन

Tigri Mela 2023 जिलाधिकारी अपर जिला अधिकारी न्यायिक मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया गंगा का पूजन और गायन के साथ आरती * जिलाधिकारी ने अधिकारियों कर्मचारियों बच्चों ग्राम वासियों को दिलाया गंगा स्वच्छता की शपथ *

*गंगा मां प्राण दायनी जीवन दयानी है इसकी स्वच्छता पवित्रता अविरलता को बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है जिला अधिकारी*

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

 

Tigri Mela 2023 गंगा गोमुख से निकलकर गंगासागर में गिरने तक विभिन्न संस्कृतियों को समेटे हुए है

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है हमारी संस्कृतियां गंगा से जुड़ी हुई हैं जिलाधिकारी *

जिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी  की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा धाम तिगरी तट पर मां गंगा का पूजन और गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने मां गंगा को पूजन कर नमन कर गायन के गंगा आरती किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता द्वारा दीप प्रज्वलन भी किया गया

 

 

Tigri Mela 2023 आज गंगा धाम तिगरी में 501 दीपों का प्रज्ववलन

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

अधिकारियों कर्मचारियों पार्टी कार्य कर्ताओं बच्चों और ग्राम वासियों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा पूजन और गंगा आरती का आयोजन आज गंगा मां के तट पर बड़े भव्यता के साथ आयोजित किया गया है । कहा की मां गंगा प्राण दायनी है जीवन दायनी है गङ्गा का हमारे से सांस्कृतिक रिश्ता रहा है इसकी पवित्रता अविरलता और स्वच्छ बनाये रखना हम सब का परम कर्तव्य है ।इसको किसी भी प्रकार से गंदी ना होने दे यह भी हमारा परम कर्तव्य है । कहा की गंगा गोमुख से निकलकर गंगा गंगासागर में गिरती है

 

 

 

Tigri Mela 2023 यह विभिन्न संस्कृतियों को अपने अंदर समेटे समेटे हुए हैं ।

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

कहा की गंगा में पूजा सामग्री तथा मूर्तियों का विसर्जन नहीं करने दे गंगा में स्नान करते समय साबुन शैंपू तथा डिटर्जेंट का प्रयोग ना करें गंगा में कूड़ा कचरा प्लास्टिक तथा पॉलिथीन ना डालें अपने घर का गंदा पानी गंगा नदी में ना आने दें । गंगा की सफाई संरक्षण और संवर्धन के लिए संचालित की जाने वाली सभी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करें यही हम सबकी जागरूकता हो सकेगी और गंगा को पवित्रता और अविरलता बनाने में महती भूमिका हम अदा कर सकेंगे । कहा कि गंगा किनारे के जो ग्राम हैं वह जैविक खेती प्राकृतिक खेती के प्रति जागरूक हों ।

 

Earthquake: भूकंप से नेपाल में भीषण तबाही अब तक 140 की मोत

 

 

Tigri Mela 2023 खेती में प्रयोग करने वाले रासायनिक उर्वरक और रसायन गंगा में जाकर प्रदूषित करते हैं

इससे गंगाजल के प्रयोग करने वाले मनुष्य पशु और सूक्ष्मजीव नष्ट हो रहे हैं । कहा की गंगा धाम तिगरी को धार्मिक नगरी के रूप में और एक और एग्रो टूरिज्म के रूप में विकसित करने का प्रयास हमारा रहेगा । यहां पर फल और सब्जी की खेती विकसित करने के लिए भी प्रयास किया जाएगा । जल्द ही इसको विकसित कर पक्के घाट बनाने की कार्य योजना भी लाई जाएगी । कहा की हम आस्था के साथ गंगा को स्वच्छ रखें गंगा के किनारे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें प्लास्टिक थैली पानी व अन्य सामग्री गंगा में न जाने दें यही हम सब की जागरूकता होगी ।

 

 

Tigri Mela 2023 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों बच्चों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई ।

मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र जी ने बताया कि आज यह गंगा पूजन और गंगा आरती का आयोजन जनपद अमरोहा के गंगा के किनारे स्थित सभी 53 ग्राम पंचायत में बड़ी भव्यता के साथ किया गया है और यह हमारा यह प्रयास रहेगा कि जनपद की सभी ग्राम पंचायत में पूरे वर्ष यह कार्यक्रम किया जा सके इसके लिए हम कार्य योजना तैयार करेंगे । अपर जिला अधिकारी न्यायिक /मेला प्रभारी अधिकारी अमरोहा श्री माया शंकर यादव जी ने उपस्थित सभी जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

 

PM Kisan 15th installment date: खुशखबरी क्या दिवाली से पहले आयेंगी PM Kisan 2023 की 15वीं किस्त​​​​​​​

 

Tigri Mela 2023 कार्यक्रम का संचालन यतींद्र कटारिया व मीनू पवार जी ने किया ।

Tigri Mela 2023
Tigri Mela 2023

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्रा जी अपरजीलधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव जी उप जिलाधिकारी धनोरा उप जिलाधिकारी न्यायिक श्री बृजपाल सिंह जी सहित अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी भारतीय जनता पार्टी से श्री उदयगिरि गोस्वामी जी टिकरी प्राथमिक विद्यालय के बच्चे ग्राम टिकरी के निवासी गन ग्राम प्रधान नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक श्री सचिन चौधरी जी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Leave a Comment