fbpx

Tigri Ganga Mela 2023:तिगरी गंगा मेला में आयोजित हुई एथेलेटिक्स वालीबॉल, कबड्डी खुली प्रतियोगिताएं

Tigri Ganga Mela 2023 तिगरी गंगा मेला में आयोजित हुई एथेलेटिक्स वालीबॉल, कबड्डी खुली प्रतियोगिताएं

Tigri Ganga Mela 2023 जिला प्रशासन ने निर्देशानुसार जिला खेल कार्यलय अमरोहा के तत्वावधान में तम्बूओं की नगरी तिगरी गंगा मेला में कबड्डी महिला एवं पुरुष एवं रस्साकसी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक मंच समीप बने अस्थाई स्पोर्ट्स स्टेडियम तिगरी धाम में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ एडीएम न्यायिक एवं मेला प्रभारी श्रीमान मायाशंकर यादव जी ने फीता काट कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी एवं मेला मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज जी का बैज लगाकर और बुके देकर स्वागत किया।
इस खुली कबड्डी प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों की 15 टीमों के 180 खिलाड़ियों और 30 टीम मैनेजर्स और प्रशिक्षकों ने भाग लिया। नाक आउट आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

Tigri Ganga Mela 2023 कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग

Tigri Ganga Mela 2023
Tigri Ganga Mela 2023

महिला कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा और महिला कबड्डी क्लब गजरौला के बीच खेला गया जिसमें नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा की टीम ने 45 -15 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल बेसिक शिक्षा विभाग की टीम और मण्डी धनौरा के बीच खेला गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने 35-2 1 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई।

महिला कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा और बेसिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने कड़े संघर्ष में नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा की टीम को 33-31 से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया।

 

 

Tigri Ganga Mela 2023 पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम

Tigri Ganga Mela 2023
Tigri Ganga Mela 2023

पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में नेहरू स्मारक इण्टर कॉलेज रजबपुर अमरोहा, एस एस एकेडमी अमरोहा, सिख इण्टर कॉलेज नारंगपुर, एस के एम इण्टर कॉलेज मंसूरपुर, गजरौला कबड्डी क्लब गजरौला, यतेन्द्र कटारिया कबड्डी क्लब गजरौला, शेरू कबड्डी क्लब सरकड़ा, तिगरी कबड्डी क्लब तिगरी, चकनवाला , मिलक खदेड़ी कबड्डी क्लब और युवा क्लब पपसरा टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल युवा क्लब चकनवाला और गजरौला कबड्डी क्लब गजरौला के बीच खेला गया जिसमें युवा क्लब चकनवाला ने 25 -21 से मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल खदेड़ी कबड्डी क्लब धनौरा और मिलक के बीच हुआ जिसमें खदेड़ी कबड्डी क्लब धनौरा ने 32- 29 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल

चकनवाला ने बखेडी़ को 31 के मुकाबले 19 अंकों से पराजित किया।

 

Free Sila Machine Registration 2023:फ्री सिलाई मशीन के लिये सरकार दे रही 15000 रुपये ऐसें करें ऑनलाइन आवेदन

Tigri Ganga Mela 2023 पुरस्कार वितरण

Tigri Ganga Mela 2023
Tigri Ganga Mela 2023

23 से शुरू होकर 26 नवम्बर 2023 को सम्पन्न हुई एथेलेटिक्स, वालीबॉल, कबड्डी महिला और पुरुष प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी महोदय, पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुंवर अनुपम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र,एडीएम वित्त एवं राजस्व श्रीमान सुरेन्द्र सिंह चहल, मेला प्रभारी श्री मायाशंकर यादव और परियोजना निदेशक श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, जी ने मैडल देकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

 

 

इन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ 0 संजीव कुमार चौहान, श्री मनीष कुमार त्यागी, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री मुनेन्द्र सिंह, श्री रनदीप सिंह, श्री चन्द्रमणि शर्मा, श्री सुशील शर्मा, श्री राजदीप सिंह और श्री पुरजीत सिंह रहे।प्रतियोगिता में सुश्री ओमकारी गुर्जर, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान प्रधानाचार्य, श्री अनिल चौहान श्री अनिल चौधरी, ने सहयोग किया।

 

 

Tigri Ganga Mela 2023 आयोजन समिति

रोहित सांगवान प्रबन्धक निदेशक शहीद भगत सिंह इण्टर नेशनल स्कूल हलपुरा अमरोहा।
प्रतियोगिता के अन्त में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकान्त त्यागी जी ने सभी आगंतुक अतिथियों, निर्णायक मंडल, आयोजन समिति, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

 

Personal Loan Apply 2023: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 5 लाख का लोन, ऐसे करना होगा आवेदन जानें

Leave a Comment