जंगल में घास लेने गई तीन हम उम्र नाबालिक युवती लापता…परिवार में मचा कोहराम

जंगल में घास लेने गई तीन हम उम्र नाबालिक युवती लापता….परिवार में मचा कोहराम अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज बदायूं।थाना कोतवाली के फैजगंज बेहटा…

जंगल में घास लेने गई तीन हम उम्र नाबालिक युवती लापता….परिवार में मचा कोहराम

अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना कोतवाली के फैजगंज बेहटा ग्राम गंगोली निवासी तीन हम उम्र नाबालिक युवतियां घर से जंगल मैं पशुओं को चारा लेने के लिए गई थी।जो देर रात तक वापस नहीं लौटी युवतियों के घर वापस न लौटने से तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।एक युवती के पिता ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिक लापता युवतियां की तलाश प्रारंभ कर दी हैl

ग्राम गंगोली निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री 14 एवं 17 वर्षीय नाबालिक हम उम्र सहेलियों के साथ जंगल में पशुओं को चार लेने के उद्देश्य से गई हुई थी।परंतु जब शाम तक तीनों नाबालिक युवतियां वापस घर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई युवतियों के परिवारीजन तथा भारी तादाद में ग्रामीण एकत्रित होकर जंगल में गए तथा लापता युवतियां को तलाश किया परंतु तीनों लापता युवतियों के बारे में कोई पता नहीं चला।रिश्तेदारों ने भी मोबाइल से संपर्क कर पूछताछ की गई परंतु युवतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी परेशान होकर एक नाबालिक लापता युवती के पिता ने थाना फैजगंज बेहटा में धारा 363 में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस को जैसे ही हम उम्र नाबालिग युवतियों के लापता होने की जानकारी मिली पुलिस के हाथ पैर फूल गए।पुलिस ने नाबालिग लापता युवतियां की तलाश प्रारंभ कर दी है।युवतियों के लापता होने से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैl लापता नाबालिक तीनों युवतियां आपस में घनिष्ठ सहेली बताई जाती हैंl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *