fbpx

विकास खंड कार्यालय परिसर एनआरएलएम कार्यालय में अवैध कब्जा करने वाले खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मी सामान समेटकर भागे।

विकास खंड कार्यालय परिसर एनआरएलएम कार्यालय में अवैध कब्जा करने वाले खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मी सामान समेटकर भागे।

(समर इंडिया की खबर का असर)

सहसवान।विकासखंड कार्यालय परिसर में कमरा नंबर 10 में केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कमरे में खाकी वर्दी धारी पुलिस कर्मियों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया के कारण एनआरएचएम कार्यालय सड़क पर आ गया एनआरएचएम कार्यालय सड़क पर आने की जानकारी मिलते ही समर इंडिया समाचार पत्र तथा पोर्टल के माध्यम से प्रकाशित की गई खबरों को प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी को तत्काल कमरा खाली कराए जाने के निर्देश दिए जिस पर अवैध कब्जाधारी पुलिसकर्मी रात में ही कमरा खाली करके चले गए जिसकी विकासखंड कार्यालय परिसर में दिनभर चर्चा होती रहीl

गौर तलब है भारत सरकार की विकास खंड कार्यालय पर संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण योजना का मिशन के अंतर्गत योजना संचालित की जा रही थी जिसको खंड विकास अधिकारी द्धारा योजना मैनेजर प्रशांत मिश्रा के नाम कार्यालय खोलने के लिए परिसर का कमरा नंबर 10 आवंटित किया था कमरा आवंटित होने के उपरांत उपरोक्त कमरा नंबर 10 में अवैध रूप से खाकी वर्दी धारी पुलिस कर्मियों ने जबरन कब्जा कर लिया जिसके कारण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्य ठप हो गया।

कार्यालय के कर्मचारी कई दिनों से अपने सामान को लेकर इधर-उधर दौड़ते नजर आए तो वहीं स्वयं सहायता समूह तथा सहायता समूह सखी भारी तादाद में समूह के कार्यों से आई थी जो जो बिना काम कराय वापस चली गई जिससे जहां कर्मचारियों में काफी आक्रोश था वहीं बिना काम किया वापस लौट रही समूह सखियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर तीन दिन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन कार्यालय को तत्काल खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मियों से खाली कराए जाने को कहा अन्यथा की स्थिति में कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी थीl

इधर दैनिक समाचार पत्र समर इंडिया तथा समर इंडिया पोर्टल पर कई दिनों से प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जा रहे मुद्दे को उठाई जाने पर जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह तत्काल कार्यालय खाली करने की कार्रवाई करें जिसको खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने संज्ञा लेते हुए अवैध कब्जा करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का जैसे ही फरमान सुनाया।

उपरोक्त कमरे में रह रहे खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मी रातों-रात कमरा खाली करके चले गए जब तड़के सुबह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों तथा विकासखंड कार्यालय के कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे तो कमरा खुला देखकर आश्चर्य चकित रह गए जिसकी विकास खंड कार्यालय परिसर में दिनभर चर्चा होती रही l कर्मचारियों का कहना था।कि उपरोक्त मुद्दे को उपरोक्त समाचार पत्र ने प्रमुखता से नहीं उठाया होता तो शायद खाकी वर्दी धारी पुलिसकर्मी कमरे को खाली,,,,,,,,,,,,,

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Comment