अधूरा पुल बन गया मौत का कुआँ: तीन युवकों की कार अधूरे पुल से गिरी,तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
बदायूँ।रामगंगा नदी पर बना पुल सवा साल से अधूरा पड़ा है। रविवार तड़के इस अधूरे पुल के रास्ते तीन लोग मौत के मुंह में समा गए। कार सवारों को यह जानकारी नहीं थी कि पुल अधूरा है। पुल पर कोई रोक या संकेतक भी नहीं लगे हैं। पुल खत्म होते ही उनकी कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई।गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे आ गिरी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए।
खल्लपुर गांव के कुछ लोग रविवार सुबह खेतों की ओर गए तो पुल के नीचे कार पड़ी देखी। अंदर खून से लथपथ तीन शव देख पुलिस को सूचना दी गई। इस पर फरीदपुर व बदायूं के दातागंज की पुलिस पहुंची। मृतकों के मोबाइल की मदद से घर वालों को सूचना दी। फरीदपुर सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि घटनास्थल फरीदपुर है। इस वजह से यहां की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सवा साल बाद भी अधूरा पड़ा है पुल:-पिछले साल सितंबर में संपर्क मार्ग बह जाने के बाद से पुल अधूरा पड़ा है। तब से फाइलों पर ही कवायद चल रही है। पुल बनाने की दिशा में अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जा सके।