नाले के निर्माण कार्य में हो रहा है।पीला ईट का प्रयोग

नाले के निर्माण कार्य में हो रहा है।पीला ईट का प्रयोग ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग सहसवान।जिला प्रशासन द्धारा जनपद …

Read more

नाले के निर्माण कार्य में हो रहा है।पीला ईट का प्रयोग

ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग

सहसवान।जिला प्रशासन द्धारा जनपद घर में कराई जा रहे विकास कार्यों कि जहां त्रिस्तरीय कमेटी द्धारा जांच कराए जाने के दिए गए निर्देश के बावजूद सहसवान विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीकमपुर टप्पा जामनी के मजरा नवाबगंज में नाले के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप न करा कर निर्माण कार्यों में पीला ईट लगाए जाने की जांच कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में की हैl

मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया की विकासखंड सहसवान के ग्राम पंचायत भीकमपुर टप्पा जामनी के मजरा नवाबगंज बेला तथा शुजातगंज बेला से नवाबगंज के मध्य मस्जिद के निकट लगभग 50 मी नाले का निर्माण कराया जा रहा है इस निर्माण कार्य में संबंधित ठेकेदार द्धारा मानक के अनुरूप कार्य न करा कर पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी शिकायत कई ग्रामीणों ने ठेकेदार से की परंतु ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया गया ग्रामीण ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर नाला निर्माण की जांच कराई जाने की मांग की है शिकायती पत्र में सुलेमान सिकंदर शमीम मुन्नी राजवीर आराम सिंह चमन रहमत आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैंl वही खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें कार्यदाई संस्था के बारे में जानकारी नहीं है सोमवार की सुबह इंजीनियर को भेज कर निर्माण कार्य की जांच कराएंगे निर्माण कार्य में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *