मकान में रह रहे किराएदारों से किराया मांगने गए दंपति को घर में घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा….

मकान में रह रहे किराएदारों से किराया मांगने गए दंपति को घर में घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…. न्यायालय के आदेश पर दो महिला व पांच…

मकान में रह रहे किराएदारों से किराया मांगने गए दंपति को घर में घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा….

न्यायालय के आदेश पर दो महिला व पांच पुरुष सहित नौ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।नगर के मोहल्ला नयागंज तथा निकट राजकीय परिवहन निगम बस स्टेशन निवासिनी एक महिला ने 6 दिसंबर वर्ष 2023 को पति के साथ मकान में रह रहे किरायेदारों से किराया लेने के लिए पहुंचे दंपति से पड़ोसी लोगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट गाली-गलौज की तथा आइंदा गली में न आने की जान से मार देने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज पुलिस द्धारा न किए जाने पर पीड़िता ने ए,सी जे एम बदायूं के न्यायालय में धारा 156/ 3 में परिवारवाद दाखिल करते हुए न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।

जिस पर माननीय न्यायालय ने बाद संख्या 251 वर्ष 2024 में दो महिला सात नामजद दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी हैl
न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी कुमकुम पत्नी अनिल उर्फ गणेश माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नयागंज निकट राजकीय परिवहन बस स्टैंड के सामने ने बताया कि वह अपने पति अनिल उर्फ गणेश के साथ 6 दिसंबर वर्ष 2023 को समय 4:00 बजे के लगभग मकान में रह रहे किरायेदारों से किराया लेने के लिए मकान पर गई थी।की इसी बीच पड़ोसी तनुज पुत्र दीपेंद्र मनु उर्फ प्रणव पुत्र दीपेंद्र अनुराग उर्फ बिट्टू पुत्र ईश्वर शरण दीपा पत्नी अनुराग उर्फ बिट्टू आदर्श पत्नी दीपेंद्र ईश्वर शरण पुत्र हरी बाबू बजाज दीपेंद्र पुत्र हरी बाबू बजाज दो व्यक्ति अज्ञात उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर घर में घुसकर गाली गलौज मारपीट करना प्रारंभ कर दी।जिसका जब विरोध किया तब तनुज ने चाकू निकालकर मेरे पति अनिल उर्फ गणेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया बीच बचाव में मैं भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

चीख पुकार सुनकर बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए जिन्होंने हमें हमलावरों के चुंगल से बचाया की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली पहुंची तो थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की मैंने तथा पति अनिल उर्फ गणेश ने जिला चिकित्सालय बदायूं में अपनी चोटों का चिकित्सीय परीक्षण कराया मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित एवं मौखिक रूप में भी शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की।परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई जिस कारण प्रार्थना न्यायालय की शरण में आई है प्रार्थना ने न्यायालय से उपरोक्त लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 147/148/149/452/323/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर प्रार्थिनी कुमकुम पत्नी अनिल उर्फ गणेश के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह पवार को सौंपी गई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *