एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज सहित दो लोगों को पकड़ा..टीम दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई

एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज सहित दो लोगों को पकड़ा…..टीम दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई सहसवान।थाना जरीफनगर क्षेत्र के नगर पंचायत दहगवां…

एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज सहित दो लोगों को पकड़ा…..टीम दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गई

सहसवान।थाना जरीफनगर क्षेत्र के नगर पंचायत दहगवां चौकी इंचार्ज तथा क्षेत्र के एक व्यक्ति को बरेली से आई एंटी करप्शन टीम छापा मार कर तत्काल अपने साथ ले गईl

जानकारी के मुताबिक समसपुर कुबरी निवासी एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन बरेली टीम को उपनिरीक्षक पर किसी काम के बदले रुपए मांगे जाने की शिकायत की थी जिस पर एंटी करप्शन टीम पुलिस चौकी दहगवां पहुंच गई।जहां टीम ने चौकी इंचार्ज देवेंद्र तथा ग्राम समसपुर कुबरी निवासी ऋषि पाल को अपने साथ ले गई चर्चा है। पैसों का लेनदेन नहीं हो पाया थाl

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी एंटी करप्शन टीम चौकी इंचार्ज दहगवां देवेंद्र तथा ग्राम समसपुर कुबरी निवासी ऋषिपाल को अपने साथ ले गई है।पैसे के लेन-देन की कोई उन्हें जानकारी नहीं हैl टीम हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को अपने साथ जिला मुख्यालय ले गई है। उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई की जानकारी होने से इंंकार किया हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *