Bollywood : तारे जमीन पर से लेकर ‘3 इडियट्स’ तक, इन फिल्मों में दिखी शिक्षक की प्रेरणादायक भूमिका

Bollywood

मुंबई,। Bollywood : हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि हमें जिंदगी के असल मायने भी सिखाते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो भावनाओं, प्रेरणा और रिश्तों की गहराई से रूबरू कराती हैं। इस खास मौके पर कुछ ऐसी ही Bollywood फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से बड़े पर्दे पर दिखाया है।

12 साल से अकेले केक काटकर अपना बर्थडे मनाती है मशहूर Bollywood actor की पत्नी

 

तारे जमीन पर: ‘तारे जमीन पर’ एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर शायद ही किसी की आंखें नम न हुई हों। इस फिल्म में एक टीचर, ईशान नाम के बच्चे की जिंदगी को एक नया मोड़ देता है, जो पढ़ाई में कमजोर समझा जाता है लेकिन असल में एक कलाकार होता है। आमिर खान ने फिल्म में ऐसे टीचर का किरदार निभाया है, जो बच्चों की कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी खासियत की पहचान करता है। शिक्षक दिवस पर यह फिल्म सिखाती है कि एक अच्छा गुरु हर बच्चे में छिपे हुए टैलेंट को पहचानता है और उसे उड़ान देता है।

छिछोरे: यह फिल्म देखने पर शुरू में ऐसा लगता है कि ये सिर्फ दोस्ती और कॉलेज की मस्ती पर बनी है, लेकिन इसमें कई जगह ऐसे पल आते हैं जो शिक्षक और छात्रों के रिश्ते की अहमियत को उजागर करते हैं। यह फिल्म बताती है कि जीवन सिर्फ नंबरों से नहीं चलता, बल्कि आत्मविश्वास, समर्थन और सही सोच से ही असली सफलता मिलती है। इसमें दिखाया गया है कि सही समय पर दी गई सीख जीवन को बदल सकती है।

Bollywood : सुपर 30: ये फिल्म असल जीवन से प्रेरित फिल्म है जो आनंद कुमार नामक शिक्षक की कहानी बताती है।

सुपर 30: ये फिल्म असल जीवन से प्रेरित फिल्म है जो आनंद कुमार नामक शिक्षक की कहानी बताती है। वह ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं जो पैसों की कमी के कारण अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते। यह फिल्म एक शिक्षक की समाज के प्रति जिम्मेदारी और बदलाव लाने की उनकी क्षमता को दिखाती है। शिक्षक दिवस पर यह फिल्म बताती है कि एक टीचर समाज की तस्वीर बदल सकता है।

bollywood फिल्म ” प्यार तो हमेशा रहेगा ‘ का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में होगा

bollywood फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा ' का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में होगा

bollywood  फिल्म ” प्यार तो हमेशा रहेगा ‘ का मुहूर्त 15 सितंबर घनश्याम फार्म हाउस इंद्रगणी गाजियाबाद में मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – साइन केयर प्रोडक्शन के बैनर तले नई फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा का मुहूर्त 15 सितंबर 2024 घनश्याम फार्म हाउस इंद्र गढ़ी गाजियाबाद में होगा।

जिसमें मुख्य कलाकार अजीता उर्फ अतिथि सिंह, प्रतीका बासुमेटारी, गीता शर्मा, पूजा श्रीवास्तव, मीरा जेम्स, एंजेल कुसुम, राधिका अरोरा,श्रीपाल यादव,अंग्रेज सिंह, हरेंद्र डबास, ओ० पी० रतूड़ी,ऋषि राज उनियाल, मुरसलीन, पंकज सिवाच, सुनील कश्यप,सितारा, गजेंद्र सिंह,सुधा मुख्य सहयोगी तेजवीर सिंह फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने बताया

Upcoming Movies 2024:बॉलीवुड की 2024 में देखने लायक हिंदी फिल्में

bollywood  फिल्म में संगीत और गायक की भूमिका अंकित सिन्हा

गीतकार अवनीश राही अलीगढ़ फिल्म के लेखक हरेंद्र डबास फिल्म फिल्म के निर्माण साइन केयर प्रोडक्शन द्वारा किया जाएगा फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद मेरठ और उत्तराखंड हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून पौड़ी गढ़वाल टिहरी आदि क्षेत्र में की जाएगी फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने फिल्म के कहानी पर प्रकाश डालते हुए बताया

आज के समाज में bollywood इंटरनेट के माध्यम से छोटी सी उम्र में कुछ बुराइयां पैदा हो रही है

जिससे छोटी उम्र के बच्चे गलत रास्ते पर निकाल कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं जिसका परिणाम उनकी आने वाली आयु में पता लगता है खासकर लड़कियों पर ज्यादा असर पड़ता है कि वह घर में कोचिंग के बहाने रेस्टोरेंट शॉपिंग मॉल और होटल में समय बिताते हैं इसका परिणाम शादी के बाद पता लगता है आगे की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी

फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी फिल्म को परिवार के लायक बनाया जायेगा। कोई भी अभद्र दृश्य नही होंगे। फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। यह फिल्म 2025 तक सिनेमाघरो मे आयेगी।

Bollywood News  : धड़क कामगार यूनियन ने महाराष्ट्र दिवस पर कामगारों को सम्मानित किया

Bollywood News  मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – मुंबई के गोरेगांव आरे मिल्क कालोनी स्थित कामगारों की विख्यात संस्था धड़क कामगार यूनियन के महासचिव प्रसिद्ध कामगार नेता अभिजीत राणे ने 1 मई को महाराष्ट्र दिन और कामगार दिन के मौके पर धड़क कामगार यूनियन से जुड़े तकरीबन दस हजार कामगारों का स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया।तो वही इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वालो को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया।

 

 

 

आप को बता दे की इस कार्यक्रम में किसी विशेष कार्य की वजह से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस नही आ सके लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम के दिन अभिजीत राणे को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए फोन से बधाई दी।

 

 

 

 

कार्यक्रम में बीजेपी विधायक सुनील राणे,मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, नगरसेवक ज्ञानमूर्ति शर्मा, नगर सेवक विनोद मिश्रा, समेत फिल्मी ,आर्थिक,और राजनीतिक,पत्रकारिता,साहित्यिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रही रही। इस मौके पर विविध क्षेत्रों की हस्तियों को एक्सीलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

 

 

 

Bollywood News : फिल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने फिल्मसिटी बिहार की टीम के साथ मिलकर बिहार में अपनी अगली फिल्म के निर्माण की घोषणा की

Bollywood News : फिल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने फिल्मसिटी बिहार की टीम के साथ मिलकर बिहार में अपनी अगली फिल्म के निर्माण की घोषणा की

Bollywood News मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल )– पटना 03 मई 2024 ! फिल्मसिटी बिहार की मुहीम ‘आइये न बिहार में ‘ का असर 40 से अधिक भोजपुरी और हिंदी फिल्मो का निर्देशन व निर्माण निर्माण कर चुके मशहूर फिल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने फिल्मसिटी बिहार की टीम के साथ मिलकर बिहार में अपनी अगली फिल्म के निर्माण की घोषणा की। पटना में फिल्मसिटी बिहार के कार्यालय सह स्टूडियो में मिथिलेश अविनाश ने फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर से मुलाकात कर पूरी फिल्म बिहार में बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वे अपनी इस फिल्म में बिहार के स्थानीय कलाकारों को अवसर देंगे।

 

 

 

Bollywood News : उन्होंने फिल्मसिटी बिहार के संस्थापक शशि शेखर को बिहार में फिल्म इंडस्ट्री के निर्माण के लिए आगे आने और अपने कैरियर को दाव पर लगा कर बिहार के कलाकारों को एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए उनके प्रयासों और संघर्षों के लिए आभार जताया । इस अवसर पर अपने संघर्ष के शुरुआती दिनों को याद करते हए कहा कि उन दिनों जब हमलोग थिएटर किया करते थे। तब हमारे पास कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं था।हमारे जैसे कलाकारों को फिल्मो में काम करने के लिए मुंबई जाने के शिवा कोई रास्ता नहीं था। हमें मजबूर होकर घर दूर मुंबई जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में शशि शेखर भी हमलोगों के साथ नाटक किया करता था। बाद में मैं मुंबई चला गया और शशि शेखर रामोजी फिल्मसिटी ,हैदराबाद। कई वर्षों के अंतराल के बाद मुंबई में हुई हमारी मुलाकात में उसने फिल्मसिटी बिहार को लेकर चर्चा की। प्रोजेक्ट अच्छा लगा ,मैंने कहा हम तुम्हारे साथ है।

 

 

 

आज यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा। जीतनी उम्मीद की थी उससे अधिक देखने को मिला। यहाँ फिल्मसिटी बिहार की टीम के कई सदस्य और सहयोगियों से भी मुलाकात हुयी। सभी काफी एनर्जेटिक हैं और हौसले से भी भरपूर हैं ।” उन्होंने मुंबई में रहकर फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम कर रहे निर्माताओं और निर्देशकों से भी बिहार आकर काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण के लिए अब यहाँ फिल्मसिटी बिहार जैसा एक बड़ा प्लेटफॉर्म मौजूद है जिसकी हम सभी को जरुरत थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में काफी काम हो रहा है इसलिए वहां इंडस्ट्री डेवलप हो रही है ,लेकिन अब यूपी में बिहार के कलाकारों को कास्ट नहीं किया जा रहा क्योंकि सब्सिडी नहीं मिलती।

 

 

 

 

उन्होंने देश भर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बिहार के फिल्मकारों से भी बिहार आकर अपनी फिल्मो कि शूटिंग करने का अनुरोध करते हुए कहा कि आप भी बिहार आइये और फिल्मसिटी बिहार से जुड़कर बिहार में अपनी फिल्म इंडस्ट्री बनाने में मदद कीजिये। इस अवसर परमिथिलेश अविनाश और शशि शेखर सहित फिल्मसिटी बिहार के सदस्य संजय कुमार ,ऋषि त्रिवेदी ,परवेज़ आलम ,मनोज कुमार ,बीना फिल्म्स और बीना साउंड रिकॉर्डिंग एंड मूवी एडिटिंग सेंटर के हर्षवर्धन ,फिल्म निर्देशक अमृत प्रेम ,कैमरा मैनगौतम राज एवं अन्य उपस्थित थे।

 

 

 

Bollywood News

 

 

Infinix GT 10 Pro में मिल रहे दमदार फीचर्स और कमाल का कैमरा

Mumbai : द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा के नए कार्यालय आज हुआ उद्घाटन

Mumbai (गिरजा शंकर अग्रवाल) – हिंदी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल से सुर्खियों में आये फ़िल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अब Mumbai में अपना नया दफ्तर खोल लिया है । सनोज मिश्रा फिल्म्स नाम दे खुले इसी दफ्तर से वे अपनी भविष्य की फिल्मों के निर्माण का काम देखेंगे ।

 

पिछले कई महीनों से सनोज मिश्रा अपनी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ टकराव की मुद्रा में आ चुके थे । सनोज मिश्रा का कहना था कि सेंसर बोर्ड ने उनके साथ दोहरा रवैया अपनाया है , जबकि उन्होंने भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नियमों के अनुसार ही अपने फ़िल्म का निर्माण किया है ।

 

सनोज मिश्रा अक्सर लीक से हटकर मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने अपने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब यहीं से वे आगे आने वाले समय मे अपनी फिल्मी यात्रा को जारी रखेंगे और अभी हाल फिलहाल कुछ प्रोजेक्ट्स पाइप लाइन में हैं जिनके प्री प्रोडक्शन का काम वे यहां से करना शुरू कर रहे हैं ।

 

 

Mumbai News Hindi

भजन सम्राट अनूप जलोटा , बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण गिरजा शंकर अग्रवाल को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से करेंगे सम्मानित

मुंबई समाचार – मुंबई के उपनगर अंधेरी वेस्ट में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर,कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक श्री कृष्णा चौहान के तत्वाधान में आयोजित प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर डायरेक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को बोलीवुड के प्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा,सिंगर उदित नारायण,सिंगर दीपा नारायण झा,अभिनेत्री उपासना सिंह, वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष बी. एन.तिवारी , सिंगर ऋतु पाठक, बिग बी.अभिताभ बच्चन के मेकपमैन दीपक सावंत, प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर धीरज कुमार ,संगीतकार इस्माइल दरबार के कर कमलों द्वारा लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

 

 

 

गिरिजा शंकर अग्रवाल करीब अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं। गिरिजा शंकर अग्रवाल बॉलीवुड मैगजीन “फिल्मों की रफ्तार, फिल्मी झलक , फिल्म हाउस, मायापुरी, समर इंडिया, अनंत टी. वी.लाइव, जागृति टी. वी, दैनिक जागरण जकशन , विशेष दृष्टि, हिंद लाइव, मुंबई हलचल, दैनिक यशबाबू , दैनिक अमरदीप मुंबई , मुंबई चक्र ,सबलगढ़ टाइम्स , सब का सपना इत्यादि में हमारी फिल्मी खबरें प्रकाशित होती रहती है।

 

 

इसके अलावा भी कई न्यूज पेपर,पोर्टल, चैनल पर भी हमारे द्वारा भेजे गए आर्टिकल प्रकाशित होते रहते हैं। बॉलीवुड रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष आर्शीवाद हैं। जो हमारी खवरें निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं। उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल के माध्यम से हम जैसे पत्रकारों को आगे बढ़ने का भरपूर मौका दिया है

error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu