सिख समुदाय की सर्वोच्च लौकिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दी गई विवादास्पद माफी पर अपना फैसला सुनाया है। सजा में सुखबीर सिंह बादल, कोर कमेटी के सदस्यों और 2015 की अकाली दल सरकार के कैबिनेट नेताओं के लिए प्रतीकात्मक पश्चाताप शामिल है। सुखबीर बादल मामले को लेकर अकाल तख्त में पांच सिंह साहिबानों की बैठक हुई। इसी बैठक के बाद सजा का ऐलान किया गया है।
श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल और 2015 की अकाली सरकार के अन्य कैबिनेट सदस्यों को स्वर्ण मंदिर में शौचालय साफ करने, बर्तन साफ करने समेत अन्य धार्मिक दंड दिया है। 30 अगस्त को, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा ‘तनखैया’ घोषित किया गया था, जब निकाय ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पंजाब सरकार के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में सुखबीर सिंह बादल ने कुछ ऐसे फैसले जिनसे ‘पंथक स्वरूप’ की छवि को नुकसान पहुंचा।
बाथरूम और जूठे बर्तन साफ करेंगे सुखबीर, पूर्व CM बादल से फक्र ए कौम का सम्मान वापस
सिख समुदाय की सर्वोच्च लौकिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दी गई विवादास्पद माफी पर अपना …