Smartphone:इस कम्पनी ने उतारा बेहतरीन फीचर एवं धाकड़ कैमरे के साथ यह स्मार्टफोन

Smartphone Huawei Mate 60 को लॉन्च किया गया है, जो धमाकेदार डिजाइन में आता है. Smartphone  में OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का…

Smartphone Huawei Mate 60 को लॉन्च किया गया है, जो धमाकेदार डिजाइन में आता है.

Smartphone  में OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का धाकड़ कैमरा है. आइए जानत हैं Huawei Mate 60 की कीमत और फीचर्स…


Huawei ने चीन में कल यानी 29 अगस्त को Huawei Mate 60 Pro 5G को पेश किया. Huawei का यह पहला 5जी फोन है. आज यानी 30 अगस्त को कंपनी ने Huawei Mate 60 को लॉन्च कर दिया है. फोन में OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का धाकड़ कैमरा है. इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी भी मिल रही है.

 

 

Smartphone Huawei Mate 60 Specifications

Huawei Mate 60 एक फ्लैट OLED पैनल के साथ आता है. इस डिवाइस में 2688 x 1216 पिक्सल की पूर्ण HD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर है. प्रो मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट है, जबकि Mate 60 में ऐसा सपोर्ट उपलब्ध नहीं है. इस डिवाइस के चिपसेट की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है. यह डिवाइस 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 1 टीबी तक की यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है.

 

Read More All Models

 

Smartphone Huawei Mate 60 Camera

Huawei Mate 60 में फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन के पिछले सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में OIS सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा स्थित है. इसमें 12 मेगापिक्सल की अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल की पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है.

 

 

Smartphone Huawei Mate 60 Battery

Huawei Mate 60 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,750mAh की बैटरी मिलती है. यह 50W वायरलेस चार्जिंग और 7.5W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसका माप 161.4 x 76 x 7.95mm और वजन 209 ग्राम है.

 

स्मार्टफोन

 

Smartphone Huawei Mate 60 price

Huawei Mate 60 तीन वैरिएंट में आता है. 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,499 युआन (62,089 रुपये), 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (67,884 रुपये) और 12 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 युआन (79,474 रुपये) है. फोन 10 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन ब्लैक, व्हाइट सैंड सिल्वर, साउथ वैक्सी पर्पल और या चुआन किंग (हरा) जैसे कलर ऑप्शन्स के साथ आएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *