कछला के पटाखा बाजार में हुई मारपीट में पीएसी के चार जवानों समेत 6 लोग हुए घायल

कछला के पटाखा बाजार में हुई मारपीट में पीएसी के चार जवानों समेत 6 लोग हुए घायल बदायूँ।कछला में दिवाली पर पटाखों को लेकर पीएसी…

कछला के पटाखा बाजार में हुई मारपीट में पीएसी के चार जवानों समेत 6 लोग हुए घायल

बदायूँ।कछला में दिवाली पर पटाखों को लेकर पीएसी के जवान और दुकानदार भिड़ गए।दोनों में गाली गलौज के बाद मारपीट में पीएसी के चार जवानों और दुकानदार के बेटे समेत छह लोग घायल हो गए।घायलों में पांच का पुलिस ने मेडिकल भी कराया है।

मारपीट की घटना बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे चौराहे के पास हुई। पटाखा बाजार में उस वक्त भीड़ अधिक थी। बताते हैं कि पटाखे खरीदने के लिए पीएसी का एक जवान पहुंचा।दुकानदार से पटाखों की कीमत को लेकर कहासुनी हो गई।इसके बाद पीएसी जवान से हाथापाई कर दी गई। इसकी भनक लगते ही पीएसी के कई और जवान मौके पर पहुंचे तो मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दुकानदार राजकुमार का 15 वर्षीय बेटा राजा और भीड़ में मौजूद करतार नामक युवक घायल हो गया।मारपीट के दौरान बाजार में भगदड़ मच गई।कुछेक दुकानदार सामान समेट कर बाजार से खिसक गए।मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पीएसी के जवानों में मोहित गोस्वामी, शिवम,कौशिक चौधरी और हर्षित राठी घायल बताए गए हैं।पुलिस ने राजा समेत पीएसी के जवानों का देर रात ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराया है। घायलों में किसी की भी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शाम तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।शुक्रवार पूर्वाह्न दोनों पक्ष में सुलह हो जाने का शोर भी मचा, लेकिन पुलिस के पास सुलहनामा नहीं पहुंचा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विवाद की असल वजह का पता करने के लिए जांच की रही है।घायलों का मेडिकल कराया गया है। दोनों पक्ष में से कोई तहरीर देता है।तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।समर इंडिया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *