साहब मैं अभी जिंदा हूँ…महिला के पति ने बनवा डाला अपनी पत्नी का फर्जी मृत्यू प्रमाण पत्र-जांच के आदेश
बदायूँ। जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है।यहां एक महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए अफसरों के दर पर भटक रही है और न्याय की गुहार लगा रही है। महिला का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति है।फिलहाल अधिकारी पीड़िता को जिंदा रहते हुए मृत्यु प्रणाम पत्र जारी कर देने के मामले में छानबीन का हवाला दे रहे है।
गांव कोड़ा जयकरन निवासी युधिष्ठिर की पत्नी मधु चौहान ने थाना हजरतपुर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि वह जीवित है।जबकि उनके पति ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है। महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। ब्लॉक म्याऊं के गांव कोड़ा जयकरन की रहने वाली मधु चौहान ने 13 सितंबर को थाना हजरतपुर पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें मधु चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा उसके पति ने उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है। मधु चौहान ने अपने पति पप्पू उर्फ युधिष्ठिर से अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि मेरे पति द्वारा मुझे मारने की धमकी भी कई बार मिल चुकी हैं। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील बाबू सक्सेना ने बताया कि मृत्यु सर्टिफिकेट पर जो तारीख पड़ी हुई है। उस समय से ग्राम पंचायत पर मेरी ही तैनाती है और अभी भी है। लेकिन जो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया है। वह महिला अस्पताल का बना हुआ है।वह हमारे कार्यालय से नहीं बना है।इधर इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डॉ.मनीष कुमार वर्मा ने भी बताया कि अगर ऐसा है तो हम इसी ग्राम पंचायत अधिकारी से जांच करवाकर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।समर इंडिया..