स्पीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश

स्पीप मैराथन दौड़ के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश

लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण, सभी करें मतदान

बदायूँ। मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने के लिए शनिवार को स्वीप मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन को कलेक्ट्रेट परिसर से नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज पर समाप्त हुई। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा स्वीप मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करायी गयी। हस्ताक्षर अभियान अन्तर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों, वृद्धजनों, महिलाओं व युवा शक्ति आदि ने हस्ताक्षर भी किए।

राजकीय इण्टर कालेज बदायूं में मैराथन में सम्मिलित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है।इसके मद्देनजर जागरूकता का सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व की मजबूती के लिए सभी मतदाता अपना मत अवश्य करें।नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैराथन दौड़ का उद्देश्य है कि समाज के प्रत्येक मतदाता तक संदेश पहुंचे ताकि सभी लोग लोकसभा चुनाव में मतदान करें एवं सभी अपने पास पड़ोस में रहने वाले, रिश्तेदारों को भी जागरुक करें कि वह मतदान के दिन अपना वोट डालने अवश्य जाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि युवाओं का दायित्व है कि वे अपने परिवार और समाज को इस संबंध में जागरूक करें। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा के बारे में बताया।मैराथन जेल तिराहा, पुलिस लाइन चैराहा, इन्द्रा चैक, कश्मीरी चैक, गांधी ग्राउण्ड चैराहा, छः सडका, लावेला चैक, वन विभाग रोड होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में पहुंची। इसमें एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, खिलाड़ी, विभिन्न विभागों के कार्मिक और आमजन की भागीदारी रही।सभी प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़ी तख्तियां लेकर लगभग तीन किलोमीटर दौड़ लगाई।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, नोडल अधिकारी मैराथन क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य गुलनवाज आलम, इस्लामिया कालेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर खां, सहप्रभारी स्वीप सरवर अली, डा0 पंकज कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव, राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त शिक्षिका संगीता शर्मा, दिनेश पाल, सुबोध सुमन, बड़ी संख्या में आमजन व युवा शक्ति मौजूद रहे।

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

रिपोर्ट –  एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

 

 

Leave a Comment