खेत में दबी मिली चांदी के शंकर जी की मूर्ति..पूजा अर्चना शुरू
दातागंज।गांव पलिया में सोमवार दोपहर एक खेत में चांदी की शंकर जी की मूर्ति मिट्टी में दबी मिली। खेत मालिक ने उसे निकालकर साफ किया और पूजा अर्चना शुरू कर दी। खबर सुनकर गांव के तमाम लोग भी वहां पहुंच गए। देर शाम तक मौके पर लोगों का जमघट लगा रहा।
ग्राम पलिया निवासी शिब्बू पंडित गांव से कुछ दूर अपने खेत में झोंपड़ी डालकर रहते हैं। उनका कहना है कि सोमवार अपरांह करीब तीन बजे वह अपनी झोंपड़ी में बैठे थे। उनके पास गांव के कुछ और लोग भी बैठे थे। तभी उन्होंने झोंपड़ी के नजदीक नाग-नागिन का जोड़ा देखा। उन्होंने किसी तरह नाग-नागिन को वहां से भगाया।
इसके बाद उस जगह की सफाई कराई गई। पास के खेत में मिट्टी के ढेर को हटाते समय वहां खोदाई के दौरान चांदी की शंकर जी की मूर्ति मिट्टी में दबी मिली। मूर्ति देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने मूर्ति को साफ किया और अंगोछा ओढ़ाकर वहीं रख दिया। इसके बाद वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी। कुछ ही देर में महिला पुरुष और बच्चे खेत पर पहुंच गए। उन्होंने भी मूर्ति की पूजा अर्चना की।समर इंडिया..