Shri Ram Mandir Pran Pratistha समारोह में केवल कुछ समय रह गया है और पूरी अयोध्या नगरी धार्मिक उत्साह से सराबोर है यहां रामपथ स्थित एक इमारत में बृहस्पतिवार को खुले एक सरकारी बैंक की नयी शाखा का नाम रामजन्मभूमि शाखा रखा गया है राम मंदिर स्थल की ओर जाने वाली एक पुनर्विकसित सड़क को रामजन्मभूमि पथ नाम दिया गया है
Shri Ram Mandir Pran Pratistha क्षेत्र में स्थित बैंक के शाखा कार्यालय को अलंकृत लैंपपोस्ट और दीवारों को सजाया गया है
वहीं दीवार पर लगे एक विशाल बैनर पर बैंक के नाम के साथ राममंदिर की तस्वीर है पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास एक अन्य सरकारी बैंक ने एक विशाल होर्डिंग लगाई है जिस पर लिखा है अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है इसमें राम मंदिर के अलावा भगवान राम को धनुष पकड़े हुए दिखाया गया हैश्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने निकाली रथयात्रा,शहर में जगह-जगह स्वागत, पुष्प वर्षा, हुई आरती
भगवना राम के प्रति भक्ति भाव ऐसा है कि पवित्र शहर का वाणिज्य भी आध्यात्मिक अनुभूति से अछूता नहीं है भव्य मंदिर की तस्वीर विजिटिंग कार्ड पोस्टर कैलेंडर और यहां तक कि साइन बोर्ड पर भी दिख रही है शहर में पोस्टर लगाने वाली हर कंपनी ने किसी न किसी तरह से राम मंदिर का चित्रण किया है
Shri Ram Mandir Pran Pratistha अयोध्या की गरिमा के साथ भगवान राम और नये मंदिर की छवि भी शामिल की गई है
Shri Ram Mandir Pran Pratistha इमारत के फूड प्लाजा के अंदर एक पोस्टर पर मंदिर की एक छवि है इसके बगल में भगवान राम की तस्वीर वाला एक पोस्टर भी है संपूर्ण अयोध्या मंदिर बसें सड़कें और यहां तक कि मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून भी राममय हो गई है सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड ने रामजन्मभूमि पथ के बगल में प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में लोगों का स्वागत करते हुए एक पोस्टर लगाया हैमुख्य मंदिर – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com