Shri Kedarnath Dham Yatra मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच विगत 31 जुलाई को अतिवृष्टि से वॉशआउट आउट एरिया के सामने मंदाकिनी नदी के बाएं ओर अस्थाई पैदल बाईपास रास्ता तैयार किया जा रहा है।
SAMAR INDIA,Uttrakhand News- डीडीएमए द्वारा करीब डेढ़ किलोमीटर लंबाई एवं एक मीटर चौड़ाई वाले मार्ग का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है।
मार्ग तैयार होने से Shri Kedarnath Dham Yatraसंचालन में बड़ी राहत मिलेगी।
एई डीडीएमए राजविंद बघेल ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबाई एवं एक मीटर चौड़ाई वाला पैदल बाईपास मार्ग मंदाकिनी नदी के बाएं ओर तैयार होने जा रहा है
Shri Kedarnath Dham Yatra:सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
Shri Kedarnath Dham Yatra नदी पार करने एवं वापस आने के लिए दो अस्थाई पुल भी तैयार होने हैं।
करीब 70 मजदूर इस पर कार्य कर रहे हैं जल्दी बाईपास मार्ग का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस मार्ग के तैयार होने से पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com