Short Filmऐरोली मुंबई में गुलाबी नोट शार्ट फिल्म का पोस्टर बैडेही धूम धाम से हुआ लॉन्च
Short Filmगिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
स्मार्ट इंडिया एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही गुलाबी नोट का ऐरोली मुंबई में पोस्टर बड़े ही धूमधाम से लॉन्च हुआ बता दे कि
Short Film ही स्टोरी नोट बंदी पर बताई जाती है।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर सुभाष भाईसारे और इस फ़िल्म के डायरेक्टर एवं सिनेमाटोग्राफर शिवाजी सारगे हैं। तथा इस फिल्म में मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री हैं दिव्या भाईसारे, मोनालिसा शाह ,

Ayushmann’ – The Real Story of Asha’s Greatest Journey
सुशांत एस जाधव , सिद्धार्थ एस माघाड़े, राजू नायक,
रमेश गवळी, रविंद्र शिंदे और कास्टिंग डायरेक्टर राखी जाधव हैं। एवम डबिंग डायरेक्टर भाग्यश्री बाईत हैं। इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम सारगे फिल्म्स से ही चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर स्मार्ट इंडिया एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।