सहसवान व मुजरिया कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया आक्स्मिक निरीक्षण

सहसवान व मुजरिया कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया आक्स्मिक निरीक्षण थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिए-आवश्यक दिशा निर्देश बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस …

Read more

सहसवान व मुजरिया कोतवाली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने किया आक्स्मिक निरीक्षण

थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को दिए-आवश्यक दिशा निर्देश

बदायूँ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ आलोक प्रियदर्शी ने थाना सहसवान तथा मुजरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक सहसवान सौरभ सिंह व मुजरिया थाना प्रभारी रेनू सिंह थाना कार्यालय पर मौजूद मिले। सर्वप्रथम ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक, मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।गाङियों को डंपिंग यार्ड मे लगाए जाने तथा कैमरों का संचालन सही प्रकार से करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर, रजिस्टर नं0- 08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये। थाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार, सर्राफा दुकान, चौराहों, गली, नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग, एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/सड़क/ढाबों/होटल/बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम-जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *