SDM अमरिया शिखा शुक्ला ने किया सराहनीय कार्य।

SDM अमरिया शिखा शुक्ला ने किया सराहनीय कार्य।

एक्सीडेंट में घायल हुए पति-पत्नी एक बच्चे को SDM ने अपनी सरकारी गाड़ी से भिजवाया जिला अस्पताल।

 

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

SDM साहिबा शिखा शुक्ला अपने सरकारी कार्य से माधोटांडा जा रही थी ।

रास्ते में माधोटांडा रोड पर सिद्ध बाबा के पास एक दंपत्ति को अज्ञात कार वाला टक्कर मार कर चला गया। जिससे दंपत्ति समेत एक बच्चा बुरी तरह जख्मी होकर गिर गए।

निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत

जब एसडीएम साहिबा ने देखा कि हादसे में घायल लोग तड़प रहे है

उन्होंने आनन-फानन तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी से तीनों घायलों को उठवा कर गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया।जबकि स्वयं एसडीएम घटना स्थल पर ही रही। जिला अस्पताल भिजवाने में एसडीएम साहिबा के अर्दली प्रेम कुमार ने भी बहुत मदद की जोकि यह बहुत ही बड़ा सराहनीय कार्य है ।

दहेज की मांग

जब जिला अस्पताल में एसडीएम की गाड़ी से घायलों को लोगो ने उतरता देखा तो लोग काफी तारीफ करते नजर आए।

SDM

तीनों घायल थाना जहानाबाद के सुस्वार गांव के बताए जा रहे हैं। जिसका नाम अजय पुत्र ढा कन लाल बताया जा था है। परिवार जनों को सूचना दे दी गई है। इधर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है जिला अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ने बताया की अभी प्राथमिक उपचार चल रहा है जरूरत पड़ने पर रेफर भी किया जा सकता है।

Leave a Comment

स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter
स्किन के लिए टमाटर के 10 फायदे – 10 benefits of tomato for skin सर्दियों में शहद खाने के 10 बेहतरीन फायदे – 10 best benefits of eating honey in winter सर्दियों में चुकंदर खाने के 10 फायदे – 10 benefits of eating beetroot in winter सर्दियों में किशमिश खाने के 10 गज़ब के फायदे – 10 amazing benefits of eating raisins in winter