हाथ छूने के विरोध में अनुसूचित जाति के चाचा-भतीजों को सरिया से पीटा..
बदायूं।उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा भगवंत में 13 मार्च को दिल्ली से लौटे अनुसूचित जाति के चाचा-भतीजों को हाथ छूने के विरोध में लाठी डंडा व सरिया से पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा भगवंत निवासी अरविंद पुत्र कृपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है। 13 मार्च की शाम करीब साढ़े छह बजे वह और उसका भतीजा सुमित व अवनेश दिल्ली से गांव आए थे।गांव के पास बस स्टैंड पर उतरकर दुकान से सामान खरीदने लगे। इसी बीच उनका हाथ गांव के ही बॉवी पुत्र महावीर से छू गया।इस पर विवाद हो गया।
बॉवी के पक्ष से अमित, प्रशांत और समीर वहां आ गए। सभी ने उसे जाति सूचक शब्द कहे। जब उसने कहा कि गलती से हाथ छू गया था तो आरोपी बौखला गए। सभी ने लाठी-डंडे एवं सारिया से हमला कर दिया। पीड़ित के भतीजों सुमित व अवनेश के साथ भी मारपीट की गई। शोर शराबा होने पर लोग एकत्र हो गए। लोगों ने उसे बचाया। आरोपियों ने धमकी दी कि अब उसे गांव में नहीं रहने देंगे।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी