आतंकवाद के प्रसार में पाकिस्तान सरकार और उनकी आर्मी की भूमिका का पर्दाफाश कर रहे हम: Sanjay Jha

Author name

May 23, 2025

क्योटो। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए Sanjay Jha के नेतृत्व में भारत के सर्वदलीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर जापान के क्योटो में है।

मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए सरकार ने किया सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजने का प्रयोग : Sanjay Raut

क्योटो दौरे के दूसरे दिन Sanjay Jha ने कहा, “पहलगाम अटैक में निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने मारा गया। ऐसे 26 लोग थे। ये सब कुछ पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों ने किया। मुंबई आतंकी हमले से लेकर अब तक भारत में हुए सभी आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है।

हमने इसके सबूत पाकिस्तान को दिए हैं लेकिन आतंक को बढ़ावा देने वाला देश सबूत लेकर क्या करेगा। पहलगाम अटैक से एक दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी प्रमुख ने जो भाषण दिया था, वो उनकी सोच को दर्शाता है।”

संजय झा ने आगे कहा, “पाकिस्तान में आतंकवाद के अस्तित्व का अंदाजा पूरी दुनिया को है। जो ओसामा बिन लादेन कहीं नहीं मिला था, वो पाकिस्तान में मिला। दुनिया में जहां भी आतंकी घटनाएं होती हैं, उनका कहीं न कहीं कोई कनेक्शन पाकिस्तान से निकल जाता है।”

Sanjay Jha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंक नहीं सहेंगे

झा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम आतंक नहीं सहेंगे और कोई भी हमला हमारे नागरिकों पर होगा तो हम आतंकी ठिकानों को तो नष्ट करेंगे ही, पाकिस्तान के साथ भी वैसा ही बर्ताव करेंगे। अब पाकिस्तान के साथ बात भी सिर्फ आतंकवाद और पीओके पर होगी। यह हमारा संदेश है।”

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment