हर कंपनी अपने आपको आगे रखने के लिए एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट लांच करती रहती है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि Samsung Galaxy Tab S9 Series को इस महीने आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked Event में पेश किया जा सकता है। यह टैबलेट सीरीज 16GB RAM और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ सकती है।
जल्द हो सकती है SAMSUNG Galaxy Tab S9 सीरीज लांच
आपको बतादें कि Samsung अपने अपकमिंग Galaxy Unpacked Event में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के साथ-साथ प्रीमियम Galaxy Tab S9 सीरीज के टैबलेट भी पेश कर सकता है। इस टैबलेट सीरीज में तीन मॉडल्स- Tab S9, Tab S9+ और Tab S9 Ultra पेश किए जाएंगे। इन प्रीमियम टैबलेट्स के बारे में पिछले कुछ समय से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी।
जानिए क्या है SAMSUNG Tab S9 के लीक फीचर्स
अगर इसके लीक फीचर्स की बात करें तो भारतीय टिप्स्टर ने Galaxy Tab S9 Series के सभी मॉडल्स के फीचर्स लीक किए हैं। Galaxy Tab S9 के स्टैंडर्ड मॉडल में 11 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन WQXGA यानी 2560 x 1600 पिक्सल हो सकता है। इस टैबलेट में 8,400mAh की बैटरी, 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़े – स्मार्टफोन
जानिए कैसा है SAMSUNG Tab S9+ के लीक फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S9+ में 12.4 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका डिस्प्ले भी WQXGA+ रेजलूशन यानी 2800 x 1782 पिक्सल को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के फ्रंट में एक और बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके बैक में 13MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। यह 10,090mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का फीचर दिया जा सकता है। यह 285.4 x 185.4 x 5.7mm डायमेंशन के साथ आ सकता है।
Read More : जानिए क्या हुआ जब लड़की ने फेमस होने के लिये बीच बाजार बनाई रील
चलिए अब जानते है SAMSUNG Tab S9 Plus के लीक फीचर्स
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम टैबलेट में 14.6 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह WQXGA+ रेजलूशन यानी 2960 x 1898 पिक्सल को सपोर्ट करेगा। इस टैबलेट के बैक में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह टैबलेट 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज फीचर के साथ आ सकता है। इसमें 11,200mAh की बैटरी मिल सकती है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com