Samsung S सीरीज़ खरीदने वालो को मिलेगा ये फ्री गिफ्ट
Those who buy Samsung S series will get this free gift

हाल ही में Samsung ने गलती से Samsung Galaxy S23 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी थी जो कि 1 फरवरी 2023 है। वहीं दूसरी ओर अब कंपनी का एक और टीजर पोस्टर ऑनलाइन सामने आया है। इस टीजर पोस्टर के जरिए गैलेक्सी एस23 के लॉन्च ऑफर की जानकारी सामने आई है। Samsung Galaxy S22 सीरीज लॉन्च के बाद अब दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung Galaxy S23 सीरीज की लॉन्चिंग पर काम कर रही है।
इतना ही नहीं हाल ही में कंपनी ने गलती से सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील कर दी थी, जो कि 1 फरवरी 2023 है। वहीं, अब कंपनी का एक और टीजर पोस्टर ऑनलाइन सामने आया है। इस टीजर पोस्टर के जरिए गैलेक्सी एस23 के लॉन्च ऑफर की जानकारी सामने आई है।
वहीँ दूसरी ओर Samsung Galaxy S23 सीरीज का एक टीजर पोस्टर ट्विटर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हुआ। इस टीजर पोस्टर में सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के लॉन्च ऑफर की जानकारी सामने आई है। पोस्टर के मुताबिक, गैलेक्सी एस23 सीरीज के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहकों को कंपनी Samsung Galaxy Buds 2 Pro फ्री ऑफर करेगी जो लॉन्च के तुरंत बाद इस सीरीज के फोन को खरीदेंगे।
ये स्पेसिफिकेशन मिल रहा है फ़ोन में
आपको बतादें कि पिछली लीक्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होंगे। गैलेक्सी एस23 फोन में में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वहीं, Galaxy S23+ फोन 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
इतना MP के दिए है कैमरे
फोटोग्राफी के लिए फोन्स के फ्रंट साइड में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, स्मार्टफोन्स के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस लगा मिल सकता है। सीरीज के प्रीमियम फोन Galaxy S23 Ultra में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है।
कितने mAh की है बैटरी
Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी, S23+ में इससे बड़ा बैटरी पैक 4700mAh मिलेगा। दोनों फोन्स 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे। अल्ट्रा फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में Apple जैसा Satellite Communication फीचर भी मिलने वाला है,