fbpx

Badaun news:samaadhan divas से अपर जिला अधिकारी गैर हाजिर

एसडीम की अध्यक्षता में आयोजित samaadhan divas  में किसी भी शिकायत का नहीं हुआ समाधान
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर}
सहसवान। लोकसभा चुनाव के मध्य नजर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लागू की गई आचार संहिता समाप्त होने के बाद पहले सहसवान तहसील सभागार में अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में गैर हाजिर रहे

 

samaadhan divasदर्जनों शिकायतकर्ता अपनी शिकायत बिना दर्ज कराए ही वापस चले गए

अपर जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में उप जिला अधिकारी प्रेमपाल सिंह ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की समाधान दिवस में अपर जिला अधिकारी के ना आने की खबर मिलते ही दर्जनों शिकायतकर्ता अपनी शिकायत बिना दर्ज कराए ही वापस चले गए समाधान दिवस में मात्र 10 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में दर्ज कराई परंतु किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ

 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद हत्या का प्रयास अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओ में अपराध पंजीकृत

 

 

samaadhan divasसभी शिकायतों को विभाग प्रमुखों के लिए निर्धारित अवधि में प्रमुखता के साथ निस्तारण करने के निर्देश

samaadhan divas की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ने दिए उन्होंने कहा समाधान दिवस की शिकायतों को विभाग प्रमुख प्रमुखता के साथ प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें उन्होंने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
समाधान दिवस में विद्युत विभाग राजस्व विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के अलावा एक शिकायत बाल विकास परियोजना कार्यालय से संबंधित थी।

समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह तहसीलदार शर्मनानंद प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार खंड विकास अधिकारी दहगवां, सतीश कुमार खंड विकास अधिकारी सहसवान विजय कुमार गुप्ता पूर्ति निरीक्षक, भदेश्वर सहित तहसील स्तरीय अनेक विभागों के अधिकारी तथा अधीनस्थ उपस्थित थेl

Leave a Comment