Sam Bahadur Review in hindi :मेघना गुलजार की सैम बहादुर फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
Sam Bahadur Review इंतजार की घड़ी खत्म और अब परिणाम की बारी आ चुकी है। आर्मी जनरल ऑफिसर सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बनी सैम बहादुर फिल्म भारत की आर्मी की वीरता के साथ.साथ बहुत कुछ दिखाती है।
Sam Bahadur Review फिल्म की शुरुआत होती है ह्यूमर से भरे कुछ डायलॉग के साथ जिसे सुनते ही आप गुदगुदा उठेंगे।
फिर धीरे.धीरे आपको फिल्म सैम बहादुर के किरदार की गहराई में ले जाएगी। कैसे सैम दूसरे आर्मी ऑफिसर से अलग है क्यों उसे सभी महिलाएं पसंद करती हैं और देशभक्ति के लिए वो क्या कर सकता है यह आपको फिल्म में पता चलेगा।
सैम एक ऐसा आर्मी ऑफिसर है जिसके लिए देश की सेवा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मगर खास बात यह है कि आपको फिल्म में देशभक्ति के साथ.साथ राजनीतिक पेच और रेट्रो स्टाइल लव भी देखने के लिए मिलेगा।
Sam Bahadur Review फिल्म अपने निर्माण बहुत उम्दा तरीके से हुआ है।
खासतौर से फिल्म का ऐतिहासिक भाग दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। ऑउटफिट और सेट डिजाइन काफी अपीलिंग है। फिल्म के हिसाब से गानों को चुनाव भी काफी सोच समझकर किया गया है। अगर आप ना जानते हों कि विक्की कौशन कौन हैं तो आप शायद ही सैम और विक्की में फर्क कर पाएंगे। चलने बोलने और बैठने के तरीके तक को विक्की ने बखूबी निभाया है। इसके अलावा सान्या मल्होत्रा का रोल भी आपका दिल जीत लेगा।
https://www.instagram.com/reel/CzWBQ0sIqHb/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Sam Bahadur Review उन्होंने फिल्म में कर्नल की बीवी की बहन का किरदार निभाया है
जिसे लाहौर की पार्टी में देख सैम अपना दिल खो बैठते हैं। वहीं इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख ने निभाया है। बेशक फिल्म का उन्हें थोड़े समय के लिए दिखाया गया है लेकिन उनका कैरेक्टर काफी खास है। इसके अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब ने याह्या खान का किरदार भी फिल्म में बखूबी निभाया है।
Sam Bahadur Review सैम बहादुर फिल्म की शुरुआत बढ़िया प्लॉट से होती है
कहानी थोड़ी फैली हुई लगती है। कुछ भाग ऐसा भी हैए जहां पर सीन समझने से पहले ही एक नया मोड़ शुरू हो जाता है। सैम बहादुर के अलावा कई कैरेक्टर इधर.उधर दिखाई दिए। हालांकि आखिरी 1 घंटे की फिल्म से नजर हटाना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
Gippy Grewal:पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हुई फायरिंग
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com