Salman-Katrina:सलमान-कैटरीना जब भी साथ आये हिला दिया पूरा बॉक्स ऑफिस, देखें अब तक का रिकॉर्ड

Salman-Katrina टाइगर 3 को रिलीज होने में बस 7 दिन बाकी है ऐसे में फैंस का एक्साइटेड होना तो बनता है क्योंकि जब-जब ये Salman-Katrinaजोड़ी…

Salman-Katrina टाइगर 3 को रिलीज होने में बस 7 दिन बाकी है ऐसे में फैंस का एक्साइटेड होना तो बनता है

क्योंकि जब-जब ये Salman-Katrinaजोड़ी फिल्मों में साथ काम करती नजर आई है  तब धमाका हुआ है सिनेमाघर जितने गुलजार हुए हैं उतना ही शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी रहा है साल 2005 से ये सफर शुरू हुआ था और अबतक दोनों 1000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुके हैं

 

Salman-Katrina बस 7 दिन और फिर हर तरफ सिर्फ टाइगर टाइगर और टाइगर ही होगा

Salman-Katrina
Salman-Katrina

हालांकि ये इंतजार कोई 1,2 या 3 साल का नहीं है सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस पिछले 5 साल से इस घड़ी की राह देख रहे हैं जी हां पहले टीजर फिर ट्रेलर और अब फिल्म की बारी है 12 नवंबर को टाइगर उर्फ अविनाश राठौड़ और जोया की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी हालांकि ये जोड़ी कई सालों बाद वापसी करे या फिर हर साल फिल्म में नजर आए इस ऑनस्क्रीन जोड़ी ने हर बार साबित किया है किए क्यों सलमान और कैटरीना पूरे बॉक्स ऑफिस में तूफान लाने के लिए अकेले ही काफी हैं

 

 

 

Salman-Katrina अबतक साथ में 6 फिल्में कर चुके हैं

Salman-Katrina
Salman-Katrina

लेकिन जब.जब भी साथ आए हैं हर बार धमाका हुआ है ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये आंकड़े बता रहे हैं ये जोड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी केमिस्ट्री से सबका दिल जीत चुकी है देश हो या विदेश दोनों को साथ देखने के लिए एक नहीं बार.बार लोग इंतजार करते हैं

 

 

 

 

 आंकड़े जो बताते हैं Salman-Katrina हैं हिट

सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे पहले साल 2005 में साथ नजर आई थी मैंने प्यार क्यों किया से शुरू हुआ ये सिलसिला चल पड़ा फिर बारी आई पार्टनर की दो फिल्मों के बाद युवराज आई और अब बारी थी जोया और टाइगर की कहानी शुरू होने की 2012 में पहली बार जब ये जोड़ी फैंस के सामने आईए तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही हो गया

 

 

 

मैंने प्यार क्यों किया 2005Salman-Katrina

Salman-Katrina
Salman-Katrina

सलमान खान और कैटरीना की साथ में पहली फिल्म ष्मैंने प्यार क्यों किया सेमी.हिट रही थी भारत में इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 45.9 करोड़ था यानी पहली बारी में ही दोनों सुपरहिट साबित हो गए थे

 

 

Salman-Katrina युवराज 2008

कहानी बदली और सुभाष घई की इस फिल्म से एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने साथ में धमाल मचाया इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 29 करोड़ रुपये रहा

 

Salman-Katrina पार्टनर 2009

एक साल बाद सलमान खान ने फिर कैटरीना कैफ को अपनी ष्पार्टनर के लिए चुन लिया दोनों फिल्म में थे लेकिन साथ नहीं दरअसल इस फिल्म में कैटरीना कैफ गोविंदा के अपोजिट में नजर आईं थीं हालांकि दोनों का क्रेज ऐसा था कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 99 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023(PMAY):प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी लिस्ट, सब्सिडी लोन तथा आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी

 

Salman-Katrina एक था टाइगर 2012

Salman-Katrina
Salman-Katrina

अब बारी आई जब स्क्रीन पर पहली बार टाइगर और जोया की जोड़ी की एंट्री हुई और ये इतनी धमाकेदार रही किए फिल्म ने भारत में शानदार कमाई की इस फिल्म ने केवल भारत में 198 करोड़ की कमाई की वहीं दुनियाभर की बात की जाए तो फिल्म ने 334 करोड़ का बिजनेस किया था

 

Salman-Katrina टाइगर जिंदा है  2017

टाइगर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म थी टाइगर जिंदा है जहां कहानी तो बदलीए लेकिन किरदार नहीं टाइगर और जोया ने एक बार फिर अपनों को बचाने के लिए लड़ाई के मैदान पर उतरकर जीत हासिल कर ली वर्ल्डवाइड 564 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई

 

Salman-Katrina भारत 2019

Salman-Katrina
Salman-Katrina

अब टाइगर और जोया की कहानी को रोककर इस बार अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म में कैटरीना कैफ और सलमान खान नजर आए जिसने वर्ल्ड वाइड 325 करोड़ का बिजनेस किया

 

Salman-Katrina अब बारी है टाइगर 3 की

अबतक जितनी भी फिल्मों में सलमान.कैटरीना साथ नजर आए हैं दोनों ने मिलकर वर्ल्ड वाइड 1399 करोड़ की कुल कमाई की है यानी ये जोड़ी करोड़ों का बिजनेस करने में पहले भी सफलता हासिल कर चुकी है 12 नवंबर को टाइगर.3 से एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ वापसी कर रहे हैं हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि हर बार की तरह ये जोड़ी इस बार भी कमाल दिखाएगी जितना क्रेज भाईजान का है उतनी ही कैटरीना कैफ की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो मिलकर बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से हिलाने का दम रखते हैं

Filmy News : चंबल संभाग के मुरैना जिले में अब होगा इंसाफ फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *