Sahaswan में रेडीमेड शॉप स्वामी के घर दिन-दहाड़े पहुंचे अनजान युवक ने हॉटपॉट देकर पत्नी से बच्चों को साथ भेजने का किया अनुरोध।

Sahaswan में पत्नी द्धारा पति से बच्चों को भेजने की जानकारी लेते ही भागा अनजान युवक.. परिवार में मचा कोहराम   Sahaswan ।नगर के मोहल्ला…

Sahaswan में रेडीमेड शॉप स्वामी के घर दिन-दहाड़े पहुंचे अनजान युवक ने हॉटपॉट देकर पत्नी से बच्चों को साथ भेजने का किया अनुरोध।

Sahaswan में पत्नी द्धारा पति से बच्चों को भेजने की जानकारी लेते ही भागा अनजान युवक.. परिवार में मचा कोहराम

 

Sahaswan ।नगर के मोहल्ला नवादा में एक अनजान युवक बाजार विल्सनगंज के एक बर्तन दुकान से हॉटपॉट बर्तन लेकर

रेडीमेड शॉप व्यापारी के आवास पर पहुंचा जहां उसने उनकी पत्नी से हॉटपॉट देकर उनके दोनों बच्चों को साथ भेजने का अनुरोध किया पत्नी के शक होने पर पत्नी ने तत्काल मोबाइल से अपने पति से संपर्क कर जानकारी चाहिए की बच्चों को बुलाया है उपरोक्त जानकारी मिलते ही अनजान युवक भाग गया। जानकारी मिलने पर रेडीमेड शॉप स्वामी तत्काल घर पहुंचा इधर-उधर अनजान युवक को तलाशा परंतु वह नहीं मिला।Badaunमें हत्या के मामले में सगे भाइयों समेत पांच को आजीवन कारावास

 

रेडीमेड शॉप स्वामी ने तत्काल पालिका सदस्यों के साथ Sahaswan थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अनजान युवक की तलाश करते हुए सुरक्षा का प्रबंध कराय जाने की मांग की व्यापारी के घर अनजान युवक द्वारा दिनदहाड़े बच्चों के अपहरण की रची गई साजिश से व्यापारी का परिवार सदमे में है तथा मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ हैl

 

Sahaswan  पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में रेडीमेड शॉप स्वामी शादाब अंसारी पुत्र शाहिद हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया

कि उनके घर एक व्यक्ति दोपहर में हॉटपॉट लेकर मोहल्ला नवादा स्थित उनके आवास पर पहुंचा और पत्नी से हॉटपॉट देकर दोनों बच्चों को अपने साथ भेजने का अनुरोध किया कहा कि उनके पापा ने उन्हें बुलाया है।जिस पर उनकी पत्नी को कुछ शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल पर अपने पति से संपर्क किया पति द्वारा बच्चों को न बुलाने की जानकारी मिलते ही पत्नी परेशान होती अनजान युवक तत्काल भागने में सफल हो गया।पत्नी द्वारा जानकारी मिलते ही पति शादाब अंसारी तत्काल अपने घर पहुंचा और इधर-उधर उपरोक्त अनजान युवक को तलाश किया परंतु वह नहीं मिला

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

जिस पर शादाब अंसारी तत्काल Sahaswan नगर पालिका सदस्यों से मिलकर तत्काल थाना कोतवाली पहुंचे और प्रार्थना पत्र देखकर उपरोक्त अनजान युवक को तलाश करते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सुरक्षा का प्रबंध कराय जाने को कहा l
घटना से शादाब अंसारी के परिवार में जहां परिजन भयभीत हो गए हैं।वही मोहल्ले वाले भी सुरक्षा को लेकर चिंतित होते नजर आ रहे हैंl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *