Sahaswan news:-कार में बैठे युवक से तमंचे की नोक पर लाखों रुपए के जेवर लूटे लुटेरो ने युवक को कार से धक्के देकर उतारा, और हो गए फरार मामले की पीड़ित ने कराई रिपोर्ट दर्ज

कार में बैठे युवक से तमंचे की नोक पर लाखों रुपए के जेवर लूटे लुटेरो ने युवक को कार से धक्के देकर उतारा, और हो…

कार में बैठे युवक से तमंचे की नोक पर लाखों रुपए के जेवर लूटे

लुटेरो ने युवक को कार से धक्के देकर उतारा, और हो गए फरार

मामले की पीड़ित ने कराई रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं: थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय निवासी विष्णु मुकेश पुत्र पोथीराम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बरेली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तथा प्रत्येक दिन ट्रेन से आना जाना होता है विलंब हो जाने के कारण वह शहबाजपुर तिराहे पर आकर बरेली जाने के लिए बस का इंतजार करने लगा की इसी बीच स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर यूपी 78एच14/7451 आकर रुकी तो उसका चालक बरेली बरेली की आवाज लगने लगा मैं गाड़ी में बैठ बैठ गया गाड़ी में दो और यात्री पीछे बैठे थे जैसे ही गाड़ी बीआरबी स्कूल से कुछ कम पहले कार में बैठे हुए दो लोगों में से एक लोग ने मेरे ऊपर तमंचा तान दिया मैं घबरा गया तो उन्होंने मेरे गले में पड़ी डेढ़ तोला सोने की चेन एक सोने की अंगूठी मोबाइल तथा ₹4000 की नगदी मेरी जेब से लूट ली तथा मुझे बीआरबी स्कूल के पास मारपीट एवं धक्के देकर कार से उतार दिया तथा कार को चालक पीछे की ओर भगाकर ले गया मैंने शोर मचाया तो काफी लोग मौके पर पहुंच गए पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *