Shri Kalki Dham Sambhal संभल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास और इसके मॉडल का अनावरण किया श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण न्यास द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं

 

जानिए देश में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन? जानिए इस सर्वे में योगी आदित्यनाथ कौन से स्थान पर?

Shri Kalki Dham Sambhal कार्यक्रम में संतों ने अंगवस्त्र पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिह्न भेंट किया और यहां आये सभी अतिथियों का स्वागत किया इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई संत धार्मिक नेता और अन्य लोग शामिल हुए

pm modi

 

उत्तर प्रदेश के Shri Kalki Dham Sambhal  के शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य है

इसके अलावा पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि विकास भी और विरासत भी के मंत्र से आज का भारत विकास पथ पर तेज गति से अग्रसर है उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है

 

 

सीएम ने कहा कि आज कुम्भ के आयोजन को यूनेस्को द्वारा मान्यता दी जा रही है अबू धाबी मे कोई मंदिर संभव था क्या!! जो पहले जो मुमकिन नही था वो आज हो रहा है क्योंकि भारत आज सशक्त नेतृत्व के हाथों है वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है आज 140 करोड़ का भारत खुद को सुरक्षित महसूस करता है

 

 

सीएम ने कहा कि आज यहाँ मुरादाबाद का ब्रास हो या अमरोहा का ढोलक आज इसको पहचान मिल रही है संभल जनपद से गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है आने वाले समय मे 2025 मे प्रयागराज कुम्भ की गंगा एक्सप्रेस वे से दूरी कम हो जाएगी

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment