Sahaswan news:-संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ पर लटका मिला नवयुवक का शब पुलिस ने शव को सील कर जिला मुख्यालय पीएम को भेजा

संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ पर लटका मिला नवयुवक का शब पुलिस ने शव को सील कर जिला मुख्यालय पीएम को भेजा (सहसवान से…

  • संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में पेड़ पर लटका मिला नवयुवक का शब

पुलिस ने शव को सील कर जिला मुख्यालय पीएम को भेजा

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान( बदायूं) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम नाधा निवासी जसबीर 20 वर्ष पुत्र वीरपाल के शव जंगल में एक पेड़ पर लटका होने की जानकारी मिली जिस पर मौके पर पहुंची नाधा पुलिस चौकी पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए तथा मौके पर पहुंचते ही फॉरेंसिक टीम भी आ गई प्रभारी निरीक्षक ने पेड़ पर लटके जसवीर के शव को नीचे उतरवाया फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य एकत्रित किए पुलिस ने मृतक के शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है मौके पर मृतक के परिजन भी रोटी-विलखते पहुंच गए मृतक के परिजनों कि मृतक जसवीर की मौत को आत्महत्या ना कहकर हत्या करने का आरोप लगाया है चर्चा गांव में यह भी है मृतक जसवीर के ग्राम की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते उसकी हत्या की गई है पुलिस ने मामलेकी जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *