fbpx

Sahaswan news : सहसवान में श्री रामलीला महोत्सव 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

सहसवान में श्री रामलीला महोत्सव 16 अक्टूबर से प्रारंभ

श्री रामलीला महोत्सव 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभायात्रा 18 अक्टूबर को

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान : नगर सहसवान में एक शताब्दी पूर्व से चली आ रही श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक नगर के मोहल्ला इशापुर नवादा स्थित प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें 16 अक्टूबर को श्री रामलीला महोत्सव का भव्य उद्घघाटन से पूर्व अपराह्न में 3:00 बजे के लगभग भगवान श्री गणेश जी की शोभा यात्रा नगर के निर्धारित मार्गो पर आकर्षक झांकियां काली अखाड़े के साथ निकाली जाएगी तथा शाम 7:00 बजे के लगभग श्री रामलीला महोत्सव का भव्य उद्घघाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जाएगा जिसके साथ ही श्री रामलीला महोत्सव मंचन का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा ।

श्री रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संतोष गांधी उर्फ कल्लू ने जानकारी देते हुए बताया श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम बारात की शोभायात्रा 18 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित नगर के मार्गों पर आकर्षक झांकियो के साथ निकाली जाएगी तथा 22 सितंबर को शाम 5:00 बजे के लगभग रावण वध के साथ रात्रि में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ श्री रामलीला महोत्सव का समापन हो जाएगा साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री भगवान राम की शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियो के आयोजको तथा आकर्षक कलाकारो तथा महोत्सव कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संभ्रांत लोगों को पुरस्कार देकर सम्मान किया जाएगा।

Leave a Comment