Dance Video : निरहुआ ने किया आम्रपाली के साथ गज़ब का रोमैंटिक डांस,फैन्स हुए मदहोश

Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि जब भी निरहुआ और आम्रपाली पर्दे पर आते हैं तो करोड़ों लोग सीटियां बजाने लगते हैं। यही कारण है कि दोनों ने साथ में जितनी भी फिल्में की है सभी सुपरहिट रही है।

Dance Video : धड़क जाला छतिया गाना काफी वायरल हो रहा

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘धड़क जाला छतिया गाना काफी वायरल हो रहा है। सतीश जैन के डायरेक्‍शन में बनी ‘राम लखन’ के इस गाने को कल्‍पना और रजनीश ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है।

Dance Video : आम्रपाली गुलाबी साड़ी में मचा रही धमाल

वहीँ दूसरी ओर गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत राजेश रजनीश ने तैयार किया है। म्‍यूजिक मेलेडी वाला है, जो कानों को सुकून देता है। गीत का सीक्‍वेंस रोमांस का है। जहां आम्रपाली गुलाबी साड़ी में अपने ऑनस्‍क्रीन सईया जी निरहुआ से व्‍यथा सुना रही हैं।

 

Dance Video : कईसे बतलाई बाटे लाज वाली बतिया

आपको बताते चले कि वह कहती हैं, ‘सेजिया से राजा जी बुलावे ला सेजरिया, थर थर कांपे मोर सगरी शरीरिया, कईसे बतलाई बाटे लाज वाली बतिया… सुना ऐ राजा… छुअला त छूते धड़क जाला छतिया।’ आम्रपाली दुबे की यह बात सुनकर खेसारी का मन बावरा भी उसी अंदाज में जवाब देता है।

 

Bhabhi Dance Video : भाभी ने ऐसे लगाए ठुमके की सब देखते रह गए, वायरल डांस वीडियो

Leave a Comment