Sahaswan news :- एक वर्ष पूर्व पति से तलाक होने के बाद पिता के घर रह रही 32 वर्षीय युवती गैर संप्रदाय के युवक के साथ हुई रफू चक्कर

एक वर्ष पूर्व पति से तलाक होने के बाद पिता के घर रह रही 32 वर्षीय युवती गैर संप्रदाय के युवक के साथ हुई रफू चक्कर,

युवक के इशारे पर एक लाख अस्सी हज़ार रुपए की नगदी लाखों रुपए की जेवर ले गई साथ,

पिता ने आरोपी के पिता पुत्र तथा दोस्त सहित चार लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,

पिता ने पुत्री की हत्या आशंका व्यक्त की,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 6/ 7 वर्ष पूर्व थाना रजपुरा जनपद संभल क्षेत्र के एक गांव में की थी जहां ससुराल वालों से विवाद के चलते मेरी पुत्री मायके आकर रहने लगी कभी-कभी वह अपनी ससुराल भी चली जाती तथा वापस अपने मायके आ जाती थी पीड़ित पिता ने बताया उसकी 32 वर्षीय पुत्री का एक एसी वर्ष पूर्व अपने पति से तलाक़ हो गया था तथा वह मायके रह रही थी की मध्य रात्रि को उसकी पुत्री घर पर सो रही थी परिवार के सभी लोग सो रहे थे जब मेरी आंख खुली तो पुत्री अपने चारपाई से नदारत थी इधर-उधर तलाश किया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला पूछताछ करने पर पता चला की उसकी पुत्री को जनपद संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के एक ग्राम रजपुरा निवासी इरशाद पुत्र इकरार, इकरार इरशाद का पिता उसका तू अबरार दोस्त राजा पुत्र बुंदू उसे बहला फुसलाकर मध्य रात्रि के करीब घर से ले गए ले जाने से पूर्व उपरोक्त लोगों ने मेरी पुत्री को भड़काकर घर में रखी 180000 रुपए की नगदी सोने के तीन गहने तथा चांदी के गहने अनुमानित कीमत ₹100000 घर से निकलवा कर ले गए पीड़ित ने आसकां व्यक्त की है कि उपरोक्त लोग पैसों की लालच में उसकी पुत्री की हत्या कर सकते हैं पुलिस ने पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 166 धारा 87 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment