Sahaswan news:-बार एसोसिएशन संस्थापक स्व. राजेंद्र नारायण सक्सेना के पुत्र ने पिता की स्मृति में बार एसोसिएशन कैंपस में एक कमरे के भवन का कराया निर्माण , जिला जज नए भवन का आज शुक्रवार को शिलान्यास कर बार को सौंपेंगे, संस्थापक के अधिवक्ता पुत्र द्वारा नए भवन की चारों तरफ हो रही है चर्चा,

बार एसोसिएशन संस्थापक स्व. राजेंद्र नारायण सक्सेना के पुत्र ने पिता की स्मृति में बार एसोसिएशन कैंपस में एक कमरे के भवन का कराया निर्माण…


बार एसोसिएशन संस्थापक स्व. राजेंद्र नारायण सक्सेना के पुत्र ने पिता की स्मृति में बार एसोसिएशन कैंपस में एक कमरे के भवन का कराया निर्माण ,

जिला जज नए भवन का आज शुक्रवार को शिलान्यास कर बार को सौंपेंगे,

संस्थापक के अधिवक्ता पुत्र द्वारा नए भवन की चारों तरफ हो रही है चर्चा,

{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

सहसवान (बदायूँ) नगर की जाने-माने अधिवक्ता स्वर्गीय राजेंद्र नारायण सक्सेना द्वारा वर्ष 1960 में तत्कालीन तहसीलदार सुदर्शन रावत की प्रेरणा के बाद बार एसोसिएशन की स्थापना की थी उनकी मृत्यु उपरांत उनके वरिष्ठ अधिवक्ता पुत्र रविंद्र नारायण सक्सेना ने भी एक हाथ बढ़ाकर अधिवक्ताओं को हो रही दिक्कत को देखते हुए अपने दिवंगत तथा बार एसोसिएशन के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता पिता बाबू राजेंद्र नारायण सक्सेना की स्मृति में अपने निजीकोष से एक नए भवन का निर्माण कराया जिसको जनपद न्यायाधीश एच.जे एस. मनोज कुमार तृतीय आज शुक्रवार को अपराहन 2:00 बजे नवनिर्मित भवन का शिलान्यासकर बार को सौंपेंगे।

ज्ञात रहे बार एसोसिएशन के संस्थापक वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राजेंद्र नारायण सक्सेना ने वर्ष 1960 में बार एसोसिएशन की स्थापना की थी इससे पूर्व बाबू राजेंद्र सक्सेना पीसीएसजे परीक्षा में भी सातवें स्थान पर रहे इससे पूर्व बाबू राजा नारायण सक्सेना खंड विकास अधिकारी के रूप में गोरखपुर जनपद के विकासखंड अतु में भी सेवा कर चुके थे परंतु उनकी माता यह नहीं चाहती थी कि उनका पुत्र उनसे दूर रहे जिस कारण बाबू राजेंद्र नारायण सक्सेना की खंड विकास अधिकारी पद को स्वेच्छा से त्यागपत्र दे दिया। त्यागपत्र देने के बाद बाबू राजेंद्र सक्सेना एक अधिवक्ता के रूप में पीड़ित जनता की आवाज न्यायालय में बनकर लड़ते रहे। स्वच्छ बेदाग निष्पक्ष कर्मठ जुझारू निर्भीक पहचान के रूप में जाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राजेंद्र सक्सेना का गत वर्ष 92 वर्ष की आयु में निज आवास पर निधन हो गया।

बार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू राजेंद्र नारायण सक्सेना के सबसे अनुज पुत्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना ने भी अपने पिता के पद चिन्हो पर चलते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में आगे हाथ बढ़ाते हुए बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए हो रही किल्लत को देखते हुए बार एसोसिएशन भवन परिश्रर मैं ही द्वितीय तल पर अपने पिता स्वर्गीय बाबू राजेंद्र सक्सेना की स्मृति में एक कमरे का भवन का निर्माण कार्य अपने निजी पैसे से कराया।

पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र नारायण सक्सेना द्वारा अपने पिता की स्मृति में बनाए गए एक कमरे के भवन का सिलान्यास जनपद न्यायाधीश एच. जे. एस. मनोज कुमार तृतीय अपराह्न 2:00 बजे के बाद करेंगे जिसकी पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *