पीड़िता का पति घर से बाहर रहकर चलाता है कार,
मौका देखकर घर में घुसे युवक ने सो रही युवती के नाजुक अंगों से की छेड़छाड़, मारपीट गाली गलौज,
शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर हुआ फरार,
पीड़िता ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान (बदायूं) सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के बैसवाडा क्षेत्र के एक ग्राम निवासिनी एक पीड़िता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति घर से बाहर रहकर ड्राइवरी करता है तथा वह घर में बच्चों के साथ रहती है विगत रात 10:00 के लगभग प्रार्थीनी घर में चारपाई पर सो रही थी की इसी बीच गांव का ही दिन पुत्र निहाले उर्फ निहालुद्दीन उसके घर की दीवार के छेद के सहारे घर में प्रवेश कर गया तथा प्रवेश करते ही वह उसकी चारपाई पर जाकर चुपचाप लेट गया तथा लाकर वह उसके शरीर के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करने लगा जैसी ही उसकी आंख खुली उसने शोर मचाना शुरू कर दिया तो आरोपी दीन ने मारपीट गाली गलौज शुरू कर दी मेरे शोर मचाए जाने पर मोहल्ले वासी तथा परिजन मौके पर पहुंच गए तो आरोपी दीन पीड़िता को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 562 धारा 333, 75, 115/2 के अंतर्गत मामले की नाम दर्ज रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक नेपाल सिंह को सौंपी है।