समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो कन्याओं को देवी के रूप में पूजते हैं
वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कन्याओं के जन्म देने बाली मां पर ही उंगली उठा देते हैं कि तू तो कन्याओं को ही जन्म दे रही है,
ऐसा ही एक आरोप लगाकर पति तथा उसके ससुराल वालों ने युवती को घर से धक्के देकर बाहर कर दिया,
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस पांच लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट की दर्ज
सहसवान (बदायूं) बदायूं जनपद के थाना कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के ग्राम गतौली निवासिनी पीड़िता रानी पुत्री रामदयाल थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष धर्मवीर पुत्र मंगली निवासी थाना कोतवाली सहसवान के गांव जरीफ पुर गढ़िया निवासी धर्मवीर पुत्र मंगली के साथ हुई थी कुछ समय के उपरांत उसके दो कन्या हुई कन्याओं के जन्म होने के बाद ही ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कहने लगे कि तु तो कन्या को ही जन्म देंगी मैंने अपने पति तथा ससुराल वालों से कहा कि यह तो सब ऊपर वाले की देन है हमारे हाथ में क्या है तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि तू अपने मायके वालों से कह कि वह एक चार पहिया वाहन तथा ₹500000 की तत्काल व्यवस्था करें तेरे पिता ने हमें शादी में दिया ही क्या है हम इन कन्याओं की शादी कैसे करेंगे जिस पर मैं इनकार कर दिया तो उपरोक्त लोगों ने मुझे धक्के देकर घर से बाहर कर दिया कि तू हमारे घर रहेगी तो हमारे घर कन्याओं का ही जन्म होता रहेगा।
पीडितों के दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पति धर्मवीर पुत्र मंगली तथा पारिवारिजन बबलू, रामू सोमबीर पुत्रगण मंगली तथा ससुर मंगली पुत्र लीलाधर के विरुद्ध अपराध संख्या 551 धारा 85 115/2 351 / 3 तथा दहेज प्रतिसेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।