महिला घर में बना रही थी खाना
हमलावरो ने घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट जान से मार देने की थी धमकी
महिला ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
सहसवान( बदायूं ) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह शाम को 6:00 के लगभग घर पर खाना बना रही थी की इसी बीच ग्राम का ही विजयपाल पुत्र कप्तान तथा कप्तान पुत्र कररू पितापुत्र लाठी डंडे एवं घातक असलेह लेकर उसके घर में घुस आए आते ही उन्होंने गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी मैंने जब शोर मचाया तथा हमलावरों का विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने उसे जान से मार देने की धमकी दी हमलावरों के हमले से पीडता के गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीडता के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए पीड़ित महिला को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दंहगवा को भेजा है।