बाइक छीनने पर रिकवरी एजेंट के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज
बाइक स्वामी ने रिकवरी एजेंट पर अपनी निजी खाते में रुपए डालने का लगाया आरोप
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं जनपद के थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र के ग्राम चितरी हजरत पुर निवासी मोहम्मद अयूब खान पुत्र मुन्नी खान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी बाइक यूपी 16 सी जेड 2049 का हीरो फिनकॉर्प से किस्तों पर ली थी रिकवरी एजेंट भूपेंद्र राठौर पुत्र ना मालूम ने दो बार अपने खाते में मुझसे पांच पांच हजार रुपए अपने खाते में डलवाए थे डलवाने के उपरांत उपरोक्त भूपेंद्र राठौर मुझसे मेरी बाइक छीन कर ले गया कहने लगा तुझ पर अभी काफी रुपए बकाया है मैंने उपरोक्त भूपेंद्र राठौर के मोबाइल पर कई बार संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका उसका मोबाइल बंद था भूपेंद्र ने अभी तक मेरी बाइक वापस नहीं की है संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद है पीड़ित मोहम्मद अयूब खान के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने रिकवरी एजेंट भूपेंद्र राठौर के विरुद्ध अपराध संख्या 186 धारा 134 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।