Sahaswan news : आयशर ट्रैक्टर के शोरूम पर चार दिवसीय मेगा फ्री सर्विस कैंप एवं महा एक्सचेंज मेला

आयशर ट्रैक्टर के सौजन्य से शोरूम पर चार दिवसीय मेगा फ्री सर्विस कैंप एवं महा एक्सचेंज मेला मेले में आने वालों किसान को योजनाओं का…

आयशर ट्रैक्टर के सौजन्य से शोरूम पर चार दिवसीय मेगा फ्री सर्विस कैंप एवं महा एक्सचेंज मेला

मेले में आने वालों किसान को योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

(समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान: बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित सहसवान नगर सीमा पर पर शोभित ऑटोमोबाइल्स सहसवान द्वारा 25 सितंबर से 28 सितंबर तक बुधवार से शनिवार तक मेगा फ्री सर्विस कैंप एवं महा एक्सचेंज मेला का आयोजन किया जा रहा है मेले में आकर किसान योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।

शोभित ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक नेत्रपाल सिंह यादव ने बताया की मेगा फ्री सर्विस कैंप व महा एक्सचेंज मेला में कैंप के कई आरक्षण है जिसमें ₹10 प्रति लीटर मोबाइल की छूट 15 परसेंट डिस्काउंट असीमित सेवा लाभ किसान क्लब की सदस्यता पर निश्चित उपहार फ्री लेबर फ्री उच्चतम रखरखाव के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारी मेले में आए किसानों को दी जाएंगे श्री यादव ने किसानों से भारी तादाद में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *