fbpx

Sahaswan news : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभा यात्रा नगर सहसवान में 18 अक्टूबर को शोभा यात्रा में शामिल होंगी दर्जनों आकर्षक झांकियां

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभा यात्रा नगर सहसवान में 18 अक्टूबर को

शोभा यात्रा में शामिल होंगी दर्जनों आकर्षक झांकियां

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान( बदायूं )एक शताब्दी पूर्व से चली आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभायात्रा नगर में 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को नगर के पूर्व निर्धारित मार्गो से दर्जनों आकर्षक झांकी तथा काली अखाड़े एवं अन्य कलाकारों के साथ निकाली जाएगी।

श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी एक शताब्दी पूर्व से चली आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री भगवान राम शोभा यात्रा नगर के विभिन्न विभिन्न मोहल्ले से गस्त करने के उपरांत नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद चौराहे पर एकत्रित होकर मोहल्ला नयागंज मोहल्ला ईसापुर नवादा बाजार विल्सन गंज नसरुल्लागंज पठान टोला मोहल्ला चौधरी चाहशीरी डार्लिंग रोड होती हुई प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान पर पहुंचकर अपने-अपने मोहल्लों के लिए वापस चली जाएंगी ।

कमेटी अध्यक्ष ने बताया की शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकी अखाड़े के अलावा उत्कृष्ट कलाकारों को कमेटी की ओर से राम राज्याभिषेक दिवस को सम्मानित किया जाएगा।

शोभा यात्रा अपराहन 2:00 बजे से अपने-अपने मोहल्लों में गस्त करने के उपरांत शाम 5:00 बजे तक मोहल्ला जहांगीराबाद चौराहे पर सभी झांकियां एकत्रित हो जाएंगे तत्पश्चात सामूहिक रूप में सभी झांकियां तथा उसमें शामिल अखाड़े कलाकार एक साथ सामूहिक रूप से शोभायात्रा में शामिल होकर पूर्व निर्धारित सामूहिक शोभा यात्रा मार्गों पर शोभायात्रा निकलेगी ।

Leave a Comment