Rohit Sharma: अब नए सिक्सर किंग बन चुके,उनके लिये 45 या 6 नंबर है लकी

Rohit Sharma अब नए सिक्सर किंग बन चुके हैं। Rohit Sharma वैसे तो उन्हें ये तमगा पहले ही हासिल था लेकिन अब कीर्तिमानों की नजर…

Rohit Sharma अब नए सिक्सर किंग बन चुके हैं।

Rohit Sharma वैसे तो उन्हें ये तमगा पहले ही हासिल था लेकिन अब कीर्तिमानों की नजर में भी सिक्स के बादशाह बन चुके हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार ​क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। अपने ही रिकॉर्ड के टूटने से क्रिस गेल भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने रात में ही अपनी और रोहित शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी इस पर रिएक्ट किया है। साथ ही अपना और ​क्रिस गेल का फेवरिट नंबर भी बताया है।

प्रधानमंत्री वनबंधु कल्याण योजना (पीएमवीकेवाई) PMVKY मैट्रिक-पूर्व,मैट्रिक पश्चात छात्रवृति योजना

Rohit Sharma  ने 45 नंबर की पहनी जर्सी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कीर्तिमान अब तक क्रिस गेल के नाम पर था। हम यहां बात वनडे टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल की कर रहे हैं। क्रिस गेल ने साल 1999 से लेकर 2021 तक 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए थे। अब तक रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे लेकिन अब वे गेल से आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा साल 2007 से अब तक खेल रहे हैं।

उन्होंने 453 मैचों की 473 पारियों में 556 सिक्स पूरे कर लिए हैं। यानी मैचों और पारियों के मामले में रोहित शर्मा भले क्रिस गेल से पीछे हों लेकिन सिक्स के मामले में आगे निकल गए हैं। इस बीच भारत बनाम अफगानिस्तान मैच खत्म होने के बाद क्रिस गेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें क्रिस गेल और रोहित शर्मा का पीछे से फोटो है और दोनों की जर्सी पर 45 लिखा हुआ है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma ने बताया अपना फेवरिट नंबर 6

Rohit Sharma तो पहले से ही 45 नंबर की जर्सी पहनते रहे हैं लेकिन क्रिस गेल अक्सर अपना जर्सी नंबर बदलते रहे हैं। बीच में कुछ वक्त के लिए उन्होंने 45 नंबर की जर्सी भी पहनी है। क्रिस गेल ने लिखा है कि बधाई हो ​रोहित शर्मा। मोस्ट सिक्स इन इंटरनेशनल क्रिकेट। 45 नंबर स्पेशल। इसके बाद रोहित शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए ​लिखा कि धन्यवाद क्रिस गेल। नंबर 4 और 5 बैक पर लिखा हुआ है लेकिन हमारा फेवरिट नंबर 6 है। छह से रोहित शर्मा का मतलब छक्के से है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma

 

Rohit Sharma क्योंकि अब यही दो खिलाड़ी हैं

जो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में नंबर एक और दो पर हैं। मजे की बात ये भी है कि रोहित शर्मा का ये कीर्तिमान जल्दी टूटेगा भी नहीं। इसके बाद कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो अब क्रिकेट नहीं खेलते हैं। शाहिद अफरीदी के 476 सिक्स हैं। ब्रेंडन मैक्कुलम के 398 सिक्स हैं ये दोनों खिलाड़ी रिटायर हो गए हैं। इसके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का। जिन्होंने 383 सिक्स लगाए हैं। यानी वे रोहित शर्मा से बहुत पीछे हैं। ऐसे में देखना होगा कि रोहित शर्मा का ये कीर्तिमान कितने साल बाद टूटता है।

World Cup के आज के मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले में जानिए पिच का मिजाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *